Jhansi Medical College Accident : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रिंसिपल को हटाया, 3 अधिकारी निलंबित

कॉलेज के सहायक अभियंता संजीत कुमार, नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय और मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौर को निलंबित किया गया है।

Jhansi Medical College Accident

Jhansi Medical College Accident : यूपी के झांसी में 15 नवंबर को मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 10 नवजात बच्चों की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान 8 और बच्चों की मृत्यु हो गई थी। इस हादसे के बाद यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सख्त कार्रवाई की है। प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को उनके पद से हटा दिया गया और उन्हें चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशालय में संबद्ध किया गया।

इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सचिन माहोर को आरोप पत्र जारी किया गया है, और 3 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें कॉलेज के अवर अभियंता (विद्युत) संजीत कुमार, NICU वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय और मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : ‘मुन्नाभाई’ बन कर पा गए नौकरी, लेकिन जब खुला राज़ तो हुआ कुछ ऐसा कि हड़कंप मच गया

गौरतलब है कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में 15 नवंबर को लगी आग में 10 नवजात बच्चे जलकर मर गए थे। इसके बाद 26 नवंबर तक इलाज के दौरान 8 और बच्चों की मौत हो गई। इस घटना की जांच के लिए एक चार सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी, जिसके आधार पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ये कार्रवाई की।

Exit mobile version