Kanpur: सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ 2 और मुकदमे हुए दर्ज

उत्तर प्रदेश: महिला का प्लाट कब्जाने और आगजनी के आरोप में जेल भेजा गए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) की मुश्किलें अब बढ़ती दिख रही हैं. इरफान के खिलाफ दर्ज पुराने मुकदमों को लेकर पुलिस ने एसआईटी बनाई थी, जिसमें 13 मामले खुले थे. अब पुलिस ने विधायक इरफान के खिलाफ दो नए मामले दर्ज किए हैं, जिससे उनकी मुश्किल और बढ़ गई है.

कानपुर में जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी पर अब शिकंजा और कसता जा रहा है. पुलिस ने मंगलवार को जाजमऊ थाने में विधायक के खिलाफ दो और एफआईआर दर्ज की हैं जिसमें एक केस रंगदारी व दूसरा जमीन कब्जे से संबंधित है. केस में उनका भाई रिजवान, चाचा व अन्य साथी भी नामजद हैं. इसके अवाला आज उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ दो और मुकदमे दर्ज किए गए है. सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ यह कोई नया मामला नहीं है, उन पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

इरफान सोलंकी पर अब तक कितने मुक़दमे हुए है दर्ज

13 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज, लग सकता है गैंगस्टर एक्ट

समाजवादी पार्टी के विधायक पर 13 से ज्यादा मुक़दमे दर्ज है. इसी बिच रंगदारी और प्लाट कब्जाने जैसी घटना को अंजाम देना कही न कही ये जताता है की उन पर गैंगस्टर की धारा भी लग सकती है. इरफान सोलंकी का बड़ा आपराधिक इतिहास है. भाई रिजवान पर भी भू-माफिया होने का आरोप लगाया गया है. एक सीनियर पुलिस ऑफिसर का कहना है कि कुछ शिकायतें चिट्ठियों के जरिए भी आ रही हैं, जिनमें लोग डर की वजह से सामने आने रहे हैं. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो विधायक के गुर्गे धमका रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Lucknow: फैमिली ड्रामे से बाहर आ गई है सपा, शिवपाल को मिलने जा रही है ये बड़ी जिम्मेदारी

Exit mobile version