Kanpur Murder Case:उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बेहद चौंकाने और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की हत्या की गई और उसके शव को जमीन में दफना दिया गया। इस वारदात की कहानी काफी हद तक फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी लगती है। पुलिस की जांच में सामने आया कि महिला की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी गोरेलाल शंखवार और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि महिला के किसी और से संबंध बन गए थे और वह उम्र में उससे करीब 12 साल बड़ी थी। इसी वजह से वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था और उसने हत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।
कानपुर के किस गांव की है घटना
यह घटना सजेती थाना क्षेत्र के टिकवांपुर गांव की है। गांव में रहने वाले रामबाबू शंखवार की पांच साल पहले कैंसर से मौत हो गई थी। उनके निधन के बाद उनकी पत्नी रेशमा अपने सात बच्चों को छोड़कर पड़ोस में रहने वाले गोरेलाल शंखवार के साथ रहने लगी थी। इसे लेकर गांव और परिवार में पहले भी कई बार विवाद हो चुका था।
अप्रैल महीने में रेशमा, गोरेलाल के साथ इटावा गेहूं की कटाई करने गई थी। वहां से लौटने के बाद रेशमा अपने घर नहीं पहुंची। शुरुआत में किसी को इस पर ज्यादा शक नहीं हुआ, लेकिन समय बीतने के साथ परिवार की चिंता बढ़ती गई।
बच्चे के सवाल से खुला हत्या का राज
29 नवंबर को गांव में एक शादी समारोह आयोजित था। इसी दौरान रेशमा के बेटे बबलू ने गोरेलाल से अपनी मां के बारे में पूछा। इस पर गोरेलाल ने बेहद बेरुखी से कहा कि रेशमा अब कभी घर वापस नहीं आएगी। यह जवाब सुनकर बबलू घबरा गया और उसे शक हुआ कि कुछ गंभीर बात जरूर है।
इसके बाद बबलू ने 5 जनवरी को एसीपी के पास जाकर अपनी मां की गुमशुदगी और गोरेलाल के बयान की शिकायत दर्ज कराई। इसी शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की गई।
पुलिस पूछताछ में टूटा आरोपी
एसीपी के निर्देश पर पुलिस ने गोरेलाल को हिरासत में लिया। शुरुआत में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा और अलग-अलग कहानियां सुनाता रहा। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
आरोपी ने बताया कि रेशमा उससे उम्र में 12 साल बड़ी थी और उसके किसी और व्यक्ति से भी संबंध बन गए थे। इन बातों से परेशान होकर उसने हत्या करने की योजना बनाई और महिला की जान ले ली। इसके बाद शव को करीब तीन फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया।
शव बरामद, आरोपी जेल भेजा गया
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन खुदवाकर महिला का कंकाल बरामद किया। इस मामले में एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि मुख्य आरोपी गोरेलाल को जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
गांव के लोगों का कहना है कि रेशमा के अपने बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने को लेकर पहले भी घर में झगड़े होते रहते थे। फिलहाल यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।







