बृजभूषण शरण सिंह की फैमिली से मिले PM मोदी, करण के बेटे को गिफ्ट देकर पूर्व सांसद के पास भिजवाया ये संदेश

दरअसल, बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। करण भूषण के साथ उनकी बेटी कामाक्षी सिंह और बेटा अमर्थ भूषण सिंह भी साथ रहे।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। वह खुलकर बोलते हैं। निडर होकर दहाड़़ते हैं। खुद कहते हैं उनका राजनीति के साथ ही दंगल में दबदबा था, दबदबा है और आगे भी दबदबा रहेगा। पाटन क्षेत्र के लोग उन्हें प्यार से नेता जी कहकर पुकारते हैं। बात अगर क्षेत्र की जनता की हो तो वह योग गुरू बाबा रामदेव से भी दो-दो हाथ करने से पीछे नहीं हटते। यही वजह है कि पिछले करीब साढ़े तीन दशक से उनका पूर्वांचल की राजनीति में एकतरफा राज है। दबदबे वाले नेता जी अगर एक बार प्रतिज्ञा कर लें तो वह फिर अपने पैर पीछे खीचने को तैयार नहीं होते। यही वजह रही कि जब खुद सीएम योगी ने उन्हें फोनकर बुलाया तो ‘महाराज जी’ से मिलने के लिए गए। अब दंगल के पहलवान की फैमिली की एक और तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रही है।

हां हम बात कर रहे हैं बीजेपी के कद्दावर नेता व पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की। जिनके बेटे प्रतीक भूषण सिंह अपने परिवार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए गए। पीएम मोदी से प्रतीक मिले और बातचीत की। इसके बाद वह गृहमंत्री अमित शाह से मिले। दोनों के बीच आधे घंटे तक चर्चा हुई। पीएम मोदी-गृहमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई तो कमेंटबाजी का दौर शुरू हो गया। कुछ लोग बृजभूषण शरण सिंह को राज्यसभा का सांसद बनाए जानें के बारे में लिख रहे हैं तो कुछ का कहना है कि पूर्व सांसद को बीजेपी संगठन में बड़ा पद दे सकती है। चर्चा ऐसी भी है कि बृजभूषण शरण सिंह को 2029 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी अयोध्या से चुनाव के मैदान में उतार सकती है।

दरअसल, बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। करण भूषण के साथ उनकी बेटी कामाक्षी सिंह और बेटा अमर्थ भूषण सिंह भी साथ रहे। कामाक्षी और अमर्थ ने पीएम मोदी को हनुमान जी का एक छोटा गदा भेंट किया। उस वक्त पीएम मोदी हंसते हुए नजर आए। पीएम ने अमर्थ से गदा के बारे में जानकारी ली। अमर्थ ने कहा ये हनुमान जी का गदा है। इसे हनुमान जी सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं। मेरे बाबा (बृजभूषण शरण सिंह) के गले में भी हनुमान जी का गदा है। पीएम ने दोनों बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनसे लगभग आधे घंटे तक बातचीत की। दोनों को आगे की पढ़ाई को लेकर कई टिप्स दिए। अंत में पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों से कहा अपने बाबा को मेरा प्रणाम बोलना।

इतना ही नहीं बृजभूषण शरण सिंह के बेटे गृहमंत्री अमित से भी मिले। दोनों के बीच बातचीत हुई। सूत्र बताते हैं कि अमित शाह ने यूपी को लेकर उनके साथ चर्चा की। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी बृजभूषण शरण सिंह को बड़ा पद दे सकती है। उन्हें संगठन के साथ ही राज्यसभा का टिकट भी दे सकती है। चर्चा ऐसी भी है कि 2029 के लोकसभा चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी अयोध्या से चुनाव के मैदान में उतार सकती है। बृजभूषण शरण सिंह का दखल यूपी की चार से पांच लोकसभा सीटों में सीधे है। शरण सिंह राममंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं। वर्तमान में बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण अपने पिता परंपरागत सीट कैसरगंज से सांसद हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बृजभूषण को टिकट न देकर करण भूषण को कैसरगंज सीट पर उतारा था।

बता दें, पिछले महीने पिता ने सीएम योगी से की थी मुलाकात पिछले महीने भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सीएम योगी से लखनऊ में मुलाकात की थी। इसके बाद सांसद करण भूषण सिंह और गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की थी। इसके बाद चर्चा उठी कि प्रतीक भूषण सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है। इस मसले पर बृजभूषण शरण सिंह ने स्पष्ट कहा था कि इस प्रकार के फैसले मुख्यमंत्री और पार्टी के निर्णय के तहत होते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मंत्री पद के लिए चुनाव या नियुक्ति पार्टी की नीतियों और नेतृत्व की प्राथमिकताओं के अनुसार तय होती है, न कि किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत इच्छा या केवल जनता की पसंद के आधार पर।

 

Exit mobile version