BJP विधायक और RPF जवान के बीच हुई हाथापाई, PM मोदी के दौरे से वक्त हुए हाई-वोल्टेज ड्रामे से मची सनसनी

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के वक्त आरपीएफ जवान और बीजेपी विधायक के बीच हुई गरमा-गरम बहस, जो हाथापाई में हुई तब्दील, दोनों की रार का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल।

लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हुए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी के अन्य नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को करोड़ों की सौगातें दी। दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी ने बनारस स्टेशन से चार वंदेभारत ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। फिर वह बिहार के दरभंगा चले गए। पीएम मोदी के जाते ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वाराणसी के कैंट विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव और आरपीएफ जवान के बीच में धक्का मुक्की दिखाई दे रही है।

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिनों के बनारस दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लेकिन इससे पहले वाराणसी के कैंट विधानसभा से बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव तैयारियों का जायजा लेने रेलवे स्टेशन पहुंचे। लेकिन वहां पर मौजूद रेलवे सुरक्षाबल (आरपीएफ) के एक जवान से उनकी बहस हो गई। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दोनों को धक्का-मुक्की करते भी देखा जा सकता है। प्रकरण की जानकारी होने पर सीपी ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोग बीजेपी विधायक के खिलाफ कमेंट लिख रहे हैं। आरपीएफ जवान की प्रशंसा लोग कर रहे हैं।

अब हम आपको बताते हैं कि बीजेपी विधायक और आरपीएफ जवान के बीच क्यों संघर्ष हुआ। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 से जिन चार वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसी की तैयारी को लेकर कल रंग रोगन और बाकी तैयारी चल रही थीं। यहां किसी का भी प्रवेश वर्जित था। तभी बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव अपने कार्यकर्ताओं के साथ आ धमके और अंदर जाने लगे। आरपीएफ जवान ने उन्हें अंदर जानें से रोक दिया। इसी बात को लेकर विधायक की आरपीफ जवान के साथ बहस होने लगी, जो धक्का मुक्की में तब्दील हो गई।

मामला बढ़ता देख वहां मौजूद बीजेपी के बड़े नेता आ गए। आरपीएफ के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह से उन्होंने मामले को शांत करवाया। आरपीएफ के अफसरों ने बीजेपी विधायक को दूसरे गेट से अंदर लेकर चले गए।विधायक सौरभ श्रीवास्तव कार्यकर्ताओं को बनारस स्टेशन के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। जबकि आरपीएफ जवान उन्हें ऐसा करने से रोका था। पूरी घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव और आरपीएफ जवान एक दूसरे को धक्का दे रहे हैं। इस दौरान दोनों में नोक झोंक भी हुई।

Exit mobile version