Kal Ho Naa Ho के 19 साल पूरे होने पर भावुक हुए Karan Johar पोस्ट शेयर कर लिखी ये खास बात

नई दिल्ली: Bollywood फिल्म कल हो ना हो (Kal Ho Naa Ho) को आज यानि 28 नवंबर को रिलीज हुए पूरे 19 साल हो गए हैं। साल 2003 में ये फिल्म आज ही के दिन रिलीज हुई थी।

Photo Credit @ karanjohar Instagram

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/ClfZ8p0I3ow/?utm_source=ig_web_copy_link

धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। इस खास मौके का जश्न मनाते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म के सेट की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है।

Photo Credit @ karanjohar Instagram

शेयर की गई इन तस्वीरों के कैप्शन में करन ने लिखा है-“पूरे जीवन भर की यादें, दिल की धड़कन में! इस फिल्म ने इससे कहीं अधिक दिया, इसने मुझे खुशी, अटूट बंधन, कहानी कहने के लिए एक अलग लेंस दिया, और निश्चित रूप से आखिरी फिल्म का सेट जिसमें मैं अपने पिता के साथ हो सकता था। मैं इस फिल्म के लिए उनका हमेशा आभारी रहूंगा! #Kal Ho Naa Ho के 19 साल पूरे।

Photo Credit @ karanjohar Instagram

आपको बता दें, Karan Johar का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। 28 नवंबर साल 2003 को रिलीज हुई ये फिल्म रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म का निर्देशन निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) ने किया था। फिल्म की कहानी करण जौहर ने लिखी थी।

Exit mobile version