Karan Johar: करण जौहर ने बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने पर खुद को माना दोषी, कहा- शाहरुख खान को बनाया…

करण जौहर बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हैं। करण जौहर अपने बयानों के चलते अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। करण इंडस्ट्री को लेकर अपनी राय देने में भी पीछे नहीं रहते। जहां इस साल बॉलीवुड की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में असफल हुई, तो वही साउथ की फिल्मों का शानदार प्रदर्शन रहा। ऐसे में अब करण ने इस पर रिएक्ट किया है।करण जौहर एक यूट्यूब चैनल के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बातचीत कर रहे थे।

सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है

तो इस बातचीत में करण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि हम हिंदी सिनेमा की मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री से आते हैं, मैं भी इसमें शामिल हूं, जिसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है जो बाकी सिनेमा और पैनल के पास है। वो है दृढ़ विश्वास। हमेशा ही हम उस पर ध्यान देते हैं जो चलने लगता है. 70 के दशक के हमारे पास में सलीम-जावेद थे, जो कि ओरिजनल थे। ऐसे में हमने कई बेहतरीन काम देखे।’ इसके अलावा ’80 के दशक में बहुत कुछ हुआ और रीमेक की भरमार आ गई।

शाहरुख खान को बनाया

तभी से कन्विक्शन कम होने लगा और हमने तमिल और तेलुगू की लोकप्रिय हर फिल्म का रीमेक बनाना शुरू कर दिया। 90 के दशक में जब एक लव स्टोरी ‘हम आपके हैं कौन’ हिट हुई, तो हम उस ओर मुड़ गए। मेरे सहित सभी ने उस रथ पर कूदने का फैसला किया और शाहरुख खान को बनाया। फिर 2001 में लगान को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया और हर कोई उस तरह की फिल्में बनाने लगा।

हमें दूसरी इंडस्ट्री से सीखने की जरूरत है

इतना ही नहीं 2010 में जब दबंग ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो हमने फिर से उन कमर्शियल फिल्मों को बनाना शुरू कर दिया। बस यही समस्या है, जहां हम मात खाते हैं और मैं मानता हूं कि बॉलीवुड फिल्म में दृढ़ विश्वास की कमी होती है। तो हमें दूसरी इंडस्ट्री से सीखने की जरूरत है।’ इस पूरी बातचीत में करण जौहर ने रीमेक न बनाकर ओरिजनल कंटेट दर्शकों को देने पर जोर दिया था।

Exit mobile version