‘केजीएफ’ फेम हरीश राय नहीं रहे, तीन साल की लंबी लड़ाई के बाद कैंसर के आगे झुकी जिंदगी

तीन साल से कैंसर से लड़ रहे ‘केजीएफ’ फेम हरीश राय का बेंगलुरु के अस्पताल में निधन, ‘कासिम चाचा’ के किरदार से बनाई थी खास पहचान, फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर।

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता हरीश राय का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता पिछले तीन सालों से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने बेंगलुरु के किदवई हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से पूरी साउथ इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है।

हरीश राय ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘केजीएफ’ (KGF: Chapter 1 & 2) में निभाए गए उनके किरदार ‘कासिम चाचा’ से मिली। इसके अलावा उन्होंने ‘ओम’, ‘हेलो यम’ और कई अन्य फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरीश राय को गले में सूजन की शिकायत हुई थी, जिसके बाद जांच में कैंसर की पुष्टि हुई। बीमारी बढ़ने के बावजूद उन्होंने लंबे समय तक इलाज में देरी की, क्योंकि वे अपने फिल्मी प्रोजेक्ट्स पूरे करना चाहते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ‘केजीएफ’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने अपनी गर्दन की सूजन छिपाने के लिए दाढ़ी रखी थी।

वो कई बार मीडिया में अपने आर्थिक संकट को लेकर भी खुलकर बोले थे। उन्होंने बताया था कि इलाज के लिए उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे और उन्होंने मदद की अपील भी की थी। इसके बावजूद उन्होंने आखिरी समय तक हिम्मत नहीं हारी और काम करते रहे।

उनके निधन की खबर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का सिलसिला शुरू हो गया है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों और ‘केजीएफ’ टीम के सदस्यों ने उन्हें याद करते हुए पोस्ट शेयर किए हैं। प्रशंसक उन्हें एक सशक्त अभिनेता और इंसान के रूप में याद कर रहे हैं।

हरीश राय का यह संघर्ष और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा। उन्होंने यह साबित किया कि सच्चा कलाकार परिस्थितियों से नहीं, अपने जुनून से पहचाना जाता है।

Exit mobile version