Chandigarh: दबे पांव फिर पहुंचा पंजाब भगोड़ा अमृतपाल, पुलिस ने पकड़ी गाड़ी,  होशियारपुर में अलर्ट

खालिस्थान समर्थक अमृतपाल सिंह पुलिस रडार में है। हालांकि जब भी पुलिस उस तक पहुंचती है वो फरार हो जाता है। वो बार-बार पुलिस को चकमा देकर भाग रहा है। अब खबरे आ रही हैं कि अमृतपाल पंजाब के होशियारपुर जिले में छिपा बैठा है। जैसे ही इस बात की जानकारी पुलिस को मिली वो उसकी खोज में निकल पड़ी। दरअसल, होशियारपुर के नवाशहर में एक गुरुद्वारे के पास संद‍िग्‍ध इनोवा कार देखी गई है, जिसके बाद पुलिस ने अमृतपाल की तलाश का ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालांकि देर रात तक पुलिस की कार्रवाई चल रही थी। आपको बता दें, अमृतपाल के होशियारपुर में होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

दिल्ली में हैं अमृतपाल?

बीते दिन मंगलवार को अलगाववादी अमृतपाल सिंह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में अमृतपाल अपने प्रमुख सहयोगी पपलप्रीत सिंह के साथ नजर आ रहा है। इसमें वो बिना पगड़ी और मास्क पहने दिखाई दे रहा है। कहा जा रहा है कि अमृतपाल का ये वीडियो दिल्ली के एक बाजार का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अमृतपाल काला चश्मा पहने सड़क पर चल रहा है। वहीं पपलप्रीत सिंह एक बैग के साथ उसके पीछे चलते हुए नजर आ रहा है।

इस वीडियो को लेकर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति अमृतपाल और उसका सहयोगी है या नहीं। उन्होंने कहा है कि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये व्यक्ति अमृतपाल ही है।

फिर बदला हुलिया

आपको बता दें, सोमवार को अमृतपाल की पपलप्रीत के साथ तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें से एक फोटो में अमृतपाल, पपलप्रीत के साथ हाईवे के किनारे बैठा एनर्जी ड्रिक पीता हुआ नजर आ रहा था। यहां कहे जब पुलिस अमृतपाल की खोज में पंजाब का चप्पा-चप्पा छान रही थी तब वो बड़े ही आराम से बैठकर एनर्जी ड्रिक पीकर आराम फरमा रहा था। इस वीडियो में अमृतपाल का हुलिया देखकर हर कोई चौंक गया है। एक बार फिर ये साफ़ हो गया कि अमृतपाल हुलिया बदलने में एक्सपर्ट है।

Exit mobile version