खेसारी लाल ने पत्नी को कहा ‘बहन’, पवन सिंह ने मज़ाक उड़ाते हुए कसा तीखा तंज…

बिहार की चुनावी गर्मी के बीच खेसारी लाल यादव के एक बयान ने सबका ध्यान खींच लिया, जब उन्होंने अपनी पत्नी को ‘बहन’ कहा — इसी पर पवन सिंह ने मज़ेदार अंदाज़ में चुटकी ले ली।

Pawan Singh

Pawan Singh : बिहार में चल रही चुनावी सरगर्मी अब सिनेमा की दुनिया तक पहुंच चुकी है। भोजपुरी इंडस्ट्री के दो बड़े सितारे — खेसारी लाल यादव और पवन सिंह — इस बार राजनीति के अखाड़े में आमने-सामने हैं। खेसारी लाल यादव जहां आरजेडी के टिकट पर छपरा से चुनावी मैदान में हैं, वहीं पवन सिंहबीजेपी के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। लेकिन अब दोनों स्टार्स के बीच यह राजनीतिक मुकाबला जुबानी जंग में बदल चुका है।

हाल ही में खेसारी लाल यादव का एक बयान सुर्खियों में आ गया, जिसमें उन्होंने कहा कि वे अपनी पत्नी को “बहन” मानते हैं। इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसी बीच, पवन सिंह ने खेसारी के इस बयान पर व्यंग्य करते हुए तीखी चुटकी ली।

पवन सिंह ने कहा — “वो बीवी को बहन बना लिए हैं, अब कब बहन को बीवी बना लें, इसकी कोई गारंटी नहीं। उनकी बात और घोड़े की पाद में कोई फर्क नहीं।” यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और दोनों के फैन एक-दूसरे के समर्थन में भिड़ गए।

खेसारी ने क्यों कहा पत्नी को ‘बहन’?

दरअसल, एक चैनल को दिए इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव ने कहा था — “मैं जब घर पर होता हूं तो अपनी पत्नी चंदा को बहुत प्यार करता हूं, लेकिन जब बाहर निकलता हूं तो उसका भाई बन जाता हूं, क्योंकि बहन की सुरक्षा करना मेरा फर्ज है।”
खेसारी का यह बयान उनके ‘संस्कार और सम्मान’ की भावना दिखाने के लिए था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर मीम्स और विवाद दोनों शुरू हो गए।

यह भी पढ़ें : ‘टप्पू सेना’ के लीडर की घर वापसी? भव्य गांधी ने दिए संकेत, बोले…

राजनीति में भिड़े भोजपुरी सितारे

बिहार की सियासत में इस बार भोजपुरी इंडस्ट्री की एंट्री ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है। एक तरफ खेसारी लाल यादव आरजेडी के उम्मीदवार के तौर पर जनता का दिल जीतने की कोशिश में हैं, वहीं दूसरी ओर पवन सिंह बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में मंचों पर आग उगल रहे हैं।

Exit mobile version