5 साल के बच्चे को अगवा कर किया क़त्ल, आरोपी पड़ोसी ने बताई हत्या की वजह

गाजियाबाद: गाजियाबाद के लालकुंआ इलाके में एक बच्चे के अपहरण व हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि पडोसी ने बच्चे को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी का कहना है कि बच्चा उसके पैसे चुराता था इसलिए उसने बच्चे की हत्या कर दी।

दरअसल, गाजियाबाद में एक बच्चा अपने घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गया था। पुलिस के पास शिकायत पहुंचते ही उन्होंने अपनी जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी की जांच करने के बाद यह पता चला की उनका पडोसी बच्चे को अपने साथ लेकर गया था। जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना गुनाह क़ुबूल किया। उसकी निशानदेही पर बच्चे का शव भी बरामद कर लिया गया।

लालकुंआ के निवासी सिम्पे शर्मा अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रहते है। 5 वर्षीय अर्णव रविवार को 6:15 के आसपास खेलता हुआ घर के बाहर से गायब हो गया था। काफी देर के इंतज़ार के बाद जब वह नहीं लौटा तो मां ने तलाश शुरू की। वही पुलिस ने मोके पर पहुंचकर जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में उनका पडोसी सिम्पे के गांव का निवासी राहुल कश्यप बच्चे को ज़बरदस्ती ले जाते हुए नज़र आया और उसके बाद अर्णव का कोई पता नहीं चला।

पुलिस के मुताबिक राहुल कश्यप से कड़ी पूछताछ के बाद यह पता चला कि बच्चे का पिता राहुल को गांव से शहर रोजगार दिलाने के लिए लाया था। लेकिन उसने बच्चे का अपहरण कर उसका कत्ल कर दिया। राहुल के मुताबिक बच्चा उसके पैसे चुराता था। जिस वजह से राहुल ने गुस्से में अर्णव का कत्ल कर दिया। पुलिस ने यह भी बताया की बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है व जांच चल रही है। आरोपी राहुल कश्यप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
(ऋषभ गोयल)

Exit mobile version