ममेरे भाई का कातिल बना शख्स, पहले मारी गोली फिर फरसे से गला रेतकर की हत्या

अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के रहसुपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मामा के घर आए एक युवक की चारपाई पर पहले गोली मारकर, फिर फरसे से गला काटकर हत्या कर दी गई।

Aligarh Police

Aligarh Police : अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के रहसुपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मामा के घर आए एक युवक की चारपाई पर पहले गोली मारकर, फिर फरसे से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी, फील्ड यूनिट टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में मृतक के फूफेरे भाई बंटी को हिरासत में लिया है, जिस पर अपने ममेरे भाई देवू की हत्या करने का आरोप है। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर हत्या की वजह और घटनाक्रम की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह

जानकारी के अनुसार, थाना विजयगढ़ क्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवू अपने मामा के घर रहसुपुर आया हुआ था। वहीं, किसी पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग के विवाद के चलते फूफेरे भाई बंटी ने पहले उसे गोली मारी, फिर फरसे से गला काट दिया। वारदात के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही हरदुआगंज पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी बंटी को हत्या में इस्तेमाल हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अभी विस्तृत पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो सके।

यह भी पढ़ें : पति ने थप्पड़ जड़ा, गुस्साई पत्नी ने प्रेमिका को जमकर पीटा…

पुलिस अधिकारियों का बयान

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने बताया कि 7 अक्टूबर को रहसुपुर गांव से हत्या की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और आरोपी को हिरासत में ले लिया। मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

Exit mobile version