खालिस्तान कमांडो चीफ परमजीत पंजावर उर्फ मलिक सरदार सिंह की शनिवार यानी 6 मई को पाकिस्तान के लाहौर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शनिवार सुबह पाकिस्तान में लाहौर के जौहर टाउन में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ को मार गिराया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे दो अज्ञात लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर जौहर कस्बे में सनफ्लावर सोसाइटी में उनके घर के पास आए और परमजीत पर तबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। उस समय परमजीत पंजवार के साथ भी गनमैन मौजूद था। लेकिन अज्ञात हमलावरों के हमले में गनमैन घायल हो गया तो वहीं परमजीत की मौत हो गई।
कुछ ऐसे रची गई दिल्ली ब्लास्ट की साजिश, उमर ने अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन तेल और डेटोनेटर से किया कार में विस्फोट
नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में देररात हुए ब्लास्ट से दस लोगों की मौत हो गई, वहीं...







