Madhya Pradesh: हरदा पटाखा फैक्ट्री में अब तक 11 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

पटाखा फैक्टी में आग PHOTO

भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. ये हादसा इतना खतरनाक था कि आसपास के 50 से ज्यादा घर इसके चपेट में आ गए. इस हादसे में कई लोग घायल भी हो गए हैं. हरदा की शासन और प्रशासन पूरी तरह से राहत बचाव कार्य में जुट गई है. यहां पर फायर बिग्रेड और एंबुलेंस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी और लगातार राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़े..टीवी के हैंडसम एक्टर पार्थ समथान और जारा यास्मीन का नया सॉन्ग हुआ रिलीज, वैडिंग सीजन में लगाएगा चार-चांद

आगे बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

बता दें कि मध्य प्रदेश के हरदा फैक्ट्री में लगे आग की वजह से अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां पर लोगों की जानकारी के लिए घटनास्थल पर एक हेल्पडेस्क बनाया गया है. गोदाम में लगी आग अभी दहक रही है और इस पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या आगे और भी बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.

आपातकाल के लिए तैयार रहने को कहा गया

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना को लेकर आपात बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को तत्काल घटना स्थल पर जाने के लिए निर्देश दिया गया है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी के साथ-साथ आपातकाल के लिए तैयार रहने कों कहा गया है. घटना स्थल पर राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए है.

यह भी देखें- Shri Kalki Mahotsav :Acharya Pramod Krishnam ने CM योगी को Kalki धाम में आने का दिया निमंत्रण |Viral

Exit mobile version