22 साल की Jannat Zubair इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने का चार्ज करती हैं इतना करोड़!

कभी छोटे पर्दे यानी टीवी पर फुलवा बन अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। जन्नत जुबैर ने इतने कम समय और इतनी कम

Jannat Zubair

नई दिल्ली: कभी छोटे पर्दे यानी टीवी पर फुलवा बन अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। जन्नत जुबैर ने इतने कम समय और इतनी कम उम्र में आज जो शोहरत और दौलत हासिल की है उतनी तेजी से कोई शायद ही कर पाता होगा।

आज जन्नत का नाम सोशल मीडिया यूज करने वाला लगभग हर शख्स जानता है। इंडिया में टिक टॉक के जमाने में तो इस टीवी एक्ट्रेस ने सबके पसीने छुड़ा रखे थे। बढ़ती पॉपुलैरिटी ने जन्न्त जबैर (Jannat Zubair) को आज के टाइम में इंटरनेट की पॉपुलर इंफ्लुएंसर भी बना रखा है।

जब चाइनीस ऐप का कई देशों में बोलबाला चल रहा था तो उस वक्त जन्न्त जुबैर ने भी इस के जरिए बवाल काट रखा था। उस वक्त ये एक्ट्रेस टिक टॉक पर काफी फेमस थी। महज 22 साल की उम्र में आज इस एक्ट्रेस ने अपना स्ट्रांग बैंक बैलेंस बना रखा है।

ये भी पढ़ें :- TV सीरियल्स की इन संस्कारी बहुओं ने जब OTT पर तोड़ी थी बोल्डनेस की हदें!

बात अगर उनकी नेट वर्थ को लेकर करें तो, 22 साल की जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) हर साल 25 करोड़ रुपये कमाती है? उनकी हर महीने की कमाई 25 लाख रुपये से ज्यादा है। इंस्टाग्राम पर जन्नत जुबैर को 49 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। ब्रांड्स के लिए जन्नत जुबैर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का 1.50 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

Exit mobile version