Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) के बरसाना में राधा अष्टमी के खास अवसर पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी भारी मात्रा में भीड़ जुट गई। इस भारी भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मुश्किलें आईं।
खासतौर पर बरसाना के सुदामा चौक पर पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं पर लाठियां चलाते हुए देखे जा सकते हैं।
देश-विदेश से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
राधा रानी के जन्मोत्सव के अवसर पर बरसाना में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। भीड़ को नियंत्रित करने में असफल रही मथुरा पुलिस ने श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मचने का खतरा उत्पन्न हो गया। इस लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस वीडियो के संबंध में कोई टिप्पणी करने से इंकार किया है।
ये भी पढ़ें : डॉक्टर्स का यू-टर्न! Mamata Banerjee से बातचीत को तैयार, ईमेल भेजकर जताई सहमति
पुलिस ने श्रद्धालुओं पर किया लाठीचार्ज
पुलिस द्वारा लाखों की भीड़ के बीच लाठीचार्ज से भगदड़ मचने का खतरा था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि तीन से चार पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं पर लगातार लाठियां चला रहे हैं।
यह दर्शाता है कि प्रशासन की भीड़ नियंत्रण व्यवस्था में कमी थी, जबकि राधा अष्टमी के मौके पर बरसाना में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटने की संभावना को देखते हुए प्रशासन को पूरी तैयारी करनी चाहिए थी।
ये भी पढ़ें : आईआईटी-गुवाहाटी के छात्र की मौत के बाद डीन ने दे दिया इस्तीफा, जाने पूरा मामला