‘NDA कुछ दलों का जमावड़ा नहीं’, मीटिंग में PM Modi ने नीतीश-नायडू को लेकर क्या कहा, जानिए…

after-being-elected-the-leader-of-the-parliamentary-party-in-the-nda-meeting-pm-modi-said-this-about-nitish-kumar-and-chandrababu-naidu

NDA Meeting: शुक्रवार को संसंद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए की बैठक में बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी (PM Modi) को लोकसभा के नेता, भाजपा और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में चुना लिया गया है। एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटक दलों के सभी नेताओं, सभी नवनिर्वाचित सांसदों और राज्यसभा सांसदों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने TDP अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तारीफ की।

संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी (PM Modi in NDA Meeting) ने एनडीए में शामिल दलों के नेताओं का आभार भी जताया। प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं आप सबका हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं। जो साथी विजयी होकर आए हैं वे सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं। लेकिन जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात इस भयंकर गर्मी में मेहनत की है। मैं उन्हें सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं।”

मोदी ने की नीतीश-नायडू की तारीफ

इस दौरान उन्होंने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की तारीफ की है। चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को लेकर नरेंद्र मोदी ने कहा कि “आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू रहे हो या फिर बिहार में नीतीश कुमार हो। हम सबके केंद्र में गरीब कल्याण रहा है। नीतीश कुमार ने बिहार के लिए भरपूर सेवा की।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि “मेरा सौभाग्य है कि सभी ने सर्वसम्मति से मुझे एनडीए का नेता चुनकर एक नई जिम्मेदारी दी है और इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं।” उन्होंने कहा कि “हम सबके बीच विश्वास का सेतु मजबूत है। ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है और ये सबसे बड़ी पूंजी होता है। ये पल मेरे लिए भावुक करने वाले भी हैं और आप सबका जितना धन्यवाद करूं उतना कम है।”

‘NDA कुछ दलों का जमावड़ा नहीं’

प्रधानमंत्री ने कहा कि “मैं देश की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि उन्होंने हमें सरकार चलाने के लिए जो बहुमत दिया है, हमारा प्रयास रहेगा कि हम आम सहमति बनाने की दिशा में प्रयास करें और देश को आगे बढ़ाने में कोई कसर न छोड़ें। एनडीए ने करीब तीन दशक पूरे कर लिए हैं, यह कोई साधारण बात नहीं है। मैं कह सकता हूं कि यह सबसे सफल गठबंधन है।”

उन्होंने आगे कहा कि “एनडीए सत्ता हासिल करने या सरकार चलाने के लिए कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है। यह एक ऐसा समूह है जो राष्ट्र प्रथम की मूल भावना के साथ राष्ट्र प्रथम के लिए प्रतिबद्ध है।”

यह भी पढ़ें : बिहार के CM Nitish Kumar ने ऐसा क्या कह दिया जिसे सुनकर PM Modi नहीं रोक पाए अपनी हंसी

Exit mobile version