कानपुर देहात में अखिलेश यादव ने किया बड़ा खुलासा, ‘बिहार में PDA हारा नहीं बल्कि उसे कुछ ऐसे हराया गया’

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को कानपुर देहात स्थित मूसानगर के सरायां के एक स्कूल में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने प्रतिमा का अनावरण किया और बीजेपी पर जमकर बरसे।

कानपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को कानपुर देहात स्थित मूसानगर के सरायां के एक स्कूल में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने प्रतिमा का अनावरण किया और बीजेपी पर जमकर बरसे। सपा प्रमुख ने कहा कि बिहार चुनाव में पीडीए हारा नहीं उसे हराया गया है। बीजेपी ने एक साजिश के तहत बिहार चुनाव जीता है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी से लोगों को होशियार रहने की जरूरत है। जो वादे करती है वह पूरे नहीं करती है। पीडीए के बढ़ते जनाधार को लेकर बीजेपी को डर सता रहा है। बीजेपी ने एसआईआर का काम शुरू कराया तो हमने जाति जनगणना की बात रखी, लेकिन भाजपा जानती है, इससे उसका नुकसान होगा। इस लिए नहीं कराया।

बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार माफिया सरकार है। बीजेपी माफिया परजीवी है। इसमें कफ सिरप माफिया नीट, माफिया, पेपर आउट माफिया, फेक एनकाउन्टर माफिया सब इसी में है और विकास जीरो है। यूपी की जनता बीजेपी के झूठ को जान चुकी है और 2027 में समाजवादियों की सरकार बनाने जा रही है।

एसआईआर पर बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी एसआईआर के बहाने आरक्षण, नौकरी, अधिकारी छीन लेंगे। बाबा साहेब ने जो मुझे अधिकारी दिए हैं, उसे एसआईआर के माध्यम से छीनने की तैयारी की जा रही है। सभी अपने वोट बनवाएं। सपा प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह जमीन पर उतरें। हर एक वोटर का नाम जुड़वाएं। सरकारी बीएलओ के सहारे नहीं रहें।

फतेहपुर में लेखपाल की मौत पर अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार और निर्वाचन आयोग जिनसे काम ले रहा और जान गई, तो परिवार के सदस्य को नौकरी दे और एक करोड़ की मदद करें। आगामी 2027 में इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ेगा। सरकार बनी तो हर युवा को नौकरी मिलेगी, उससे अग्निवीर से छुटकारा मिलेगा। समाजवादियों की सरकार बिना भेदभाव के सभी का विकास करेगी।

Exit mobile version