नई दिल्ली: स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर सीरियल, ये रिश्ता क्या कहलाता है, से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस वक्त हिना काफी बुरे वक्त से गुजर रही हैं। इन दिनों उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज का सामना करना पड़ रहा है।
इस मुश्किल घड़ी में भी हिना खान (Hina Khan) अपने सभी फैंस को पोस्ट्स के जरिए मोटीवेट करती हुई नज़र आती हैं और अपनी हेल्थ से जुड़ी हर जानकारी भी हिना अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों इस टीवी एक्ट्रेस को कीमोथेरेपी के इलाज से गुजरना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्हें इसके साइड इफेक्ट्स से भी गुजरना पड़ रहा है।
हाल ही में हिना ने खुलासा किया कि कीमोथेरेपी के कारण उन्हें म्यूकोसाइटिस नामक बीमारी हो गई है। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए हिना (Hina Khan) ने अपनी इस परेशानी को के बारे में बताया और फैंस से इसे कम करने के उपायों के बारे में भी सलाह मांगी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, मुझे म्यूकोसाइटिस नाम की बीमारी हो गई है, लेकिन मैं बिना डॉक्टर की सलाह के कुछ नहीं कर रही हूं। डॉक्टर ही मुझे इसका सही इलाज बता रहे हैं। अगर आप में से कोई भी इस बीमारी से जूझ चुका है, तो मुझे इसके इलाज के बारे में सलाह दें। उन्होंने आगे लिखा, यह बहुत मुश्किल हो रहा है, क्योंकि मैं कुछ खा नहीं पा रही हूं। आपकी दुआएं मेरे लिए बहुत काम आएंगी। प्लीज मुझे बताएं।
इस पोस्ट पर हिना खान (Hina Khan) के काफी फैंस ने रिएक्ट किया है और उन्हें कई तरह की सलाह भी दी है। फैंस ने उन्हें गले के दर्द को कम करने के लिए माउथवॉश के इस्तेमाल की सलाह दी है, जबकि कुछ ने नींबू का रस और दही का पानी पीने जैसे हाइड्रेशन के उपाय बताए हैं.
अब ये भी जान लीजिए, आखिर ये म्यूकोसाइटिस बीमारी होती क्या है?
म्यूकोसाइटिस एक ऐसी बीमारी होती है, जिसमें मुंह या आंतों में सूजन और दर्द होता है। यह आमतौर पर कीमोथेरेपी के 7 से 10 दिनों बाद शुरू होती है और ज्यादातर मामलों में मुंह (Hina Khan) के अंदर सूजन पैदा करती है। इसमें म्यूकस मेम्ब्रेन को नुकसान पहुंचता है, लेकिन सही इलाज से यह समस्या 10 से 15 दिनों में ठीक हो जाती है। बता दे, कि अब तक हिना खान की 5 कीमोथेरेपी हो चुकी हैं और तीन अभी और बाकी हैं।