प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी शुक्रवार यानी आज अपना कीमती वोट डाला। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, हैलो दोस्तों, मैंने वोट डाल दिया है। मैंने बदलाव के लिए वोट किया है। मैंने नफरत के लिए वोट किया है। मैंने उस प्रतिनिधित्व के लिए वोटिंग की है, जिसे मैं समझता हूं, जिसे मैं समझता हूं कि वो सदन में हमारी आवाज को बुलंद करेगा। आप सभी भी जाएं और वोट करें, ताकि बदलाव आ सके। आप सभी को ढेर सारा प्यार शुक्रिया।
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : वोट डालने के लिए रूस से फिल्म की शूटिंग रोककर भारत लौटा ये सुपरस्टार !
प्रकाश राज (Prakash Raj) के इस वीडियो पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन्स सामने आए हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आओ बदलाव लाते हैं, वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, सर आपके जैसे एक्टर अब कहां हैं, जो खुलकर अपनी बात रख सकें, वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, गुड लक टू इंडिया।