World Cup 2023: पाकिस्तान को हराते ही टीम इंडिया ने आईसीसी रैंकिंग और मजबूत की अपनी पोजिशन, इतने मैचों से जीत का सिलसिला जारी

IND VS PAK PHOTO

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इंडिया में हो रहा है. 14 अक्टूबर को गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला खेला गया. इस मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया ने अपनी पोजिशन और पक्की कर ली है. भारत इस सूची में टॉप पर बना हुआ है.

ये हैं आईसीसी की टॉप 3 टीम

बता दें कि आईसीसी ने 15 अक्टूबर को अपनी वनडे रैंकिंग को अपडेट किया है. इसमें पहले से टीम इंडिया टॉप पर थी, वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को हराने के बाद भारत ने अपनी पोजिशन और पक्की कर ली. टीम इंडिया के अभी 118 रेटिंग अंक हैं, वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तानी टीम के 115 रेटिंग अंक हैं और और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के 110 अंक हैं.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS World Cup 2023 Live Score Update: 6 विकेट से जीती टीम इंडिया, केएल राहुल ने बनाए नाबाद 97 रन

पॉइंट टेबल में टॉप पर भारत

वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया और बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई. दोनों टीमों का टूर्नामेंट में ये तीसरा मुकाबला था. भारत ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. दरअसल भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने ही 3-3 मुकाबले जीते हैं, लेकिन रनरेट के हिसाब से इंडिया बेहतर है. वहीं पाकिस्तान चौथे नंबर पर है.

पाकिस्तान पर लगातार 8वीं जीत

बता दें कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत का रिकॉर्ड अजेय का रहा है. इस शानदार रिकॉर्ड को टीम इंडिया इस मैच में भी बरकरार रखने में कामयाब रही. दरअसल दोनों टीमें वर्ल्ड कप में अब तक 8 बार आमने-सामने हुई हैं और सभी बार टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तान को बल्लेबाजी का न्यौता दिया.

Exit mobile version