नई दिल्ली: एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वालिफाइंग राउंड में जेवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बना ली है। नीरज चोपड़ा ने क्वालिफाइंग राउंड का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए फाइनल में जगह बनाई है। भारत की तरफ से गोल्ड जीतने के लिए सबसे उम्मीदवार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अपनी पहली ही कोशिश में कामयाब रहे।
उन्होंने (Neeraj Chopra) 89.34 मीटर दूर जेवलिन फेंक फाइनल के लिए क्वालिफाई किया है। इस खेल यानी जेवलिन थ्रोअर में किसी भी भारतीय का क्वालिफिकेशन राउंड में ये बेस्ट स्कोर है। बात अगर इस खिलाड़ी के बेस्ट थ्रो को लेकर करें तो, 89.94 मीटर नीरज चोपड़ा का बेस्ट स्कोर है, लेकिन आज के उनके प्रदर्शन को देखकर अब ये कहा जाने लगा है कि जल्द ही नीरज फाइनल राउंड में 90 मीटर का बैरियर भी पार कर लेंगे।
भारत के बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने 86.59 मीटर जेवलिन फेंक कर फाइनल में जगह बना ली है। अब 8 अगस्त को अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा के बीच मुकाबला होगा।
ये भी पढ़ें :- अमेरिका के Noah Lyles ने जीता गोल्ड, उसैन बोल्ट का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा
बता दें, कि नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में एक गोल्ड पहले ही जीत चुके हैं। इस बार उनकी नज़र पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा गोल्ड जीतने पर है। अगर नीरज चोपड़ा इस ओलंपिक में भी गोल्ड जीतने में कामयाब होते हैं तो, ऐसा करने वाले वह भारत के पहले एथलीट बन जाएंगे।