नई दिल्ली: इस वक्त हर तरफ सियासी माहौल छाया हुआ है। हर तरफ लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को लेकर जोर-शोर से तैयारी कर रही हैं। बी-टाउन से भी कई सितारे चुनाव के मैदान में उतर चुके हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी राजनीति की हवा चल रही है।
बीते दिनों जहा एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राजनीति में अपनी एंट्री की, तो वहीं गुरुवार को अभिनेता गोविंदा ने सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिव सेना में शामिल हुए। इसके बाद से ही ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि गोविंदा इस बार लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- यूके राइडर Anurag Dobhal ने मां को गिफ्ट की करोड़ों की प्रॉपर्टी, कीमत जान दंग रह जाएंगे आप!
इसी बीच अब एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) के भी राजनीति में आने की चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल, इन दिनों कृति सेनन अपनी न्यू फिल्म क्रू के प्रमोशन में लगी हुई हैं। जब एक इवेंट के दौरान कृति सेनन से पूछा गया कि क्या वह भी कंगना रनौत की तरह पॉलिटिक्स में आने के बारे में सोच रही हैं। इस सवाल का जवाब देते हुए कृति ने कहा, मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा। मैं कुछ भी करने से पहले नहीं सोचती कि मैं ये करूंगी या वो करूंगी, जब तक कि यह अंदर से नहीं आता या मेरे अंदर इसे लेकर स्ट्रांग फीलिंग पैदा नहीं होती। अगर किसी दिन मेरे दिल में कुछ ऐसा आया कि मुझे कुछ और ज्यादा करना है, तो तब शायद ऐसा सोच सकती हूं। इंसान को समय-समय पर गियर बदलते रहना चाहिए और खुद को वो काम करने के लिए चुनौती देनी चाहिए, जो उसने पहले नहीं किया हो। फिलहाल मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है।