नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा चुका है. इसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. भारत को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम का एक स्टार खिलाड़ी साउथ अफ्रीका में नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गया है.
यह भी पढ़ें- Amethi: अमेठी में स्मृति ईरानी का बड़ा बयान, कहा- जो अन्याय के लिए जाने जाते हैं, वो ढूंढ रहे हैं न्याय
शार्दुल ठाकुर को कंधे में लगी चोट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत 3 जनवरी से हो रही है. पहले मैच में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम नेट में खूब पसीना बहा रही है. इसी बीच टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है. दरअसल तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर नेट में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. अगर उनका चोट गंभीर होता है तो टीम मैनेजमेंट उनको दूसरे टेस्ट से बाहर रखने का फैसला ले सकती है.
दोबारा प्रैक्टिस सेशन में नहीं लिया हिस्सा
बता दें कि शनिवार टीम इंडिया को तब तगड़ा झटका लगा, जब बल्लेबाजी करने के दौरान स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कंधे में चोट गई. इसके बाद चर्चा हो रही है कि दूसरे टेस्ट से शार्दुल ठाकुर टीम से बाहर हो सकते हैं. हालांकि अभी तक चोट की गंभीरता के बारे में कुछ खास खबर नहीं आई है, लेकिन वह दोबार नेट सेशन में गेंदबाजी करने नहीं आए.
पहले टेस्ट में भारत की बड़ी हार
गौरतलब है कि पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के हाथो बड़े हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 245 रन बनाई. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 408 रन बनाकर बड़ा लीड ले लिया. दूसरी पारी में टीम इंडिया 131 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका ने अपने नाम एक पारी और 32 रनों से कर लिया.
यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir