हम बात कर रहे हैं डीपफेक की। भारत में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना, नोरा फतेही, कैटरीना कैफ आलिया भट्ट और सचिन तेंदुलकर जैसी शख्सियत डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं, लेकिन अब इसकी गाज हॉलीवुड तक जा पहुंची है। इस बार टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) हुई हैं डीपफेक का शिकार।
दरअसल AI का इस्तेमाल करके सोशल नेटवर्किंग साइट X पर टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) की कई आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर कर दी गई थी। इस बात की शिकायत करे जाने पर बिजनेसमैन एलन मस्क ने प्लेटफार्म X से इन तस्वीरों को हटवाया। रिपोर्ट्स के अनुसार 4.5 करोड़ लोगों ने इन तस्वीरों को देखा। इसी के साथ 24,000 से ज्यादा रीपोस्ट किए गए। कई हजार लाइक्स और बुकमार्क मिलने के बाद टेलर स्विफ्ट X पर ट्रेंड करती रही।
ये भी पढ़ें :- Akshay Kumar की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ने रिलीज से पहले तोड़ा पठान, जवान, गदर 2 और टाइगर 3 का ये रिकॉर्ड!
टेलर स्विफ्ट की तस्वीरें वायरल होने के बाद एलन मस्क ने इन सभी तस्वीरों को हटवा दिया। इसके अलावा एलन मस्क ने Taylor Swift AI लिखकर सर्च करने वाले कीवर्ड को भी हटा दिया। इस तरह के शब्दों को लिखने के बाद X पर कुछ भी Show नहीं होगा, जो लोग टेलर स्विफ्ट लिखकर AI लिखेंगे उन्हें कैसी भी तस्वीरें Show नहीं होगी। इसके अलावा सर्च करने के लिए टेलर या स्विफ्ट लिखने पर ट्रेलर स्विफ्ट से जुड़े सभी सही पोस्ट दिखने लगेंगे। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद सिंगर के सभी फैंस के बीच भारी गुस्सा देखने को मिला है।