सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक फोटो और वीडियो पर नोरा फतेही का रिएक्शन सामने आया है। उनका ये वीडियो एक ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड से जुड़ा है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो की सच्चाई बताते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।
आपको बता दें, लुलुलेमोन नाम का एक फैशन ब्रांड है, जिसे नोरा फतेही (Nora Fatehi) वीडियो और फोटो में प्रमोट करती नज़र आती हैं। इस ऐड में नोरा फतेही की फोटो है। साथ ही हर सामान पर 40 से 60 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। हालांकि, अब एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर की है। नोरा फतेही ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए इस ऐड को फर्जी बताया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो को शेयर करते हुए नोरा फतेही ने लिखा, इसे देखकर मैं भी हैरान हूं लेकिन यह मैं नहीं हूं। विज्ञापन में एक्ट्रेस के चेहरे को उस ब्रांड के रूप में पेश किया गया है, जिसे नोरा फतेही प्रचारित करती नज़र आ रही हैं। जैसे ही नोरा फतेही ने इसे देखा, उन्होंने तुरंत इस पर अपना रिएक्शन दिया और अपने फैंस से कहा कि उनका इस एडवरटाइजमेंट से कोई लेना-देना नहीं है। बता दें, कि नोरा फतेही (Nora Fatehi) कई ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर हैं। इसलिए वह पूरे साल कई ब्रांड्स का प्रमोशन करती नज़र आती हैं। हालांकि, ब्रैंड के इस नकली विज्ञापन को देखकर एक्ट्रेस हैरान हैं।
ये भी पढ़ें :- Ram Mandir निर्माण के लिए बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने दिया इतना दान आप भी देखें लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
इससे पहले रश्मिका मंदाना और आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो खूब चर्चा में रह था। फिलहाल नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी आने वाली फिल्म क्रैक को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट विद्युत जामवाल नज़र आने वाले हैं। 23 फरवरी 2024 को नोरा की ये फिल्म रिलीज होगी।