नई दिल्ली: बीते सोमवार यानी 10 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का एक और शानदार मुकाबला देखने को मिला। साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच हुए इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली। भले ही पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवरों के इस खेल में महज 113 रनों का स्कोर ही खड़ा किया हो, लेकिन ये मुकाबला आखिरी गेंद पर जाने के बाद ही खत्म हुआ।
113 रनों के लक्ष्य को चेज करने उतरी बांग्लादेश की टीम 109 रन बनाकर इस मुकाबले को हार गई। इस हार के बाद बांग्लादेश (T20 World Cup 2024) के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने निराशा जताते हुए कहा, उनकी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के लिए आश्वस्त थी क्योंकि बल्लेबाज जेकर अली क्रीज पर थे। हालांकि मैच के आखिरी ओवर में चीजें योजना के अनुसार नहीं हुई, जब उन्हें 6 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे। नजमुल हुसैन शान्तो आगे कहा, वे भाग्यशाली हैं कि उनके पास बहुत अच्छे स्पिन गेंदबाज रिशाद हुसैन हैं, जो कड़ी मेहनत करते हैं और अपना कौशल दिखाते हैं।
यह वह मैच था जिसे हमें जीतना चाहिए था। आखिरी कुछ ओवरों में दक्षिण अफ्रीका (T20 World Cup 2024) ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। क्रिकेट में ऐसा हो सकता है। रिशाद का परफॉरमेंस बहुत अच्छा रहा है, जिस तरह से हमने पिछली कुछ सीरीज में गेंदबाजी की, उसने बहुत कड़ी मेहनत की। हम पिछले 10-15 सालों से लेग स्पिनरों से जूझ रहे हैं, इसलिए हम भाग्यशाली हैं कि हमें एक मिला। उम्मीद है कि वह आगे भी ऐसा ही करेगा। सभी समर्थकों का धन्यवाद, उम्मीद है कि वे वेस्टइंडीज भी आएंगे।
ये भी पढ़ें :- Qatar के खिलाफ Fifa World Cup क्वालीफायर के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान
वहीं बात इस मुकाबले को लेकर करें तो, यह एक ऐसा खेल था जिसका फैसला दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम द्वारा अंतिम ओवर में खेले गए एक दांव से हुआ। पूरे टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजों के अनुकूल सतह पर, मार्करम ने 11 रन का बचाव करने के लिए स्पिनर केशव महाराज को गेंद सौंपी। मार्करम का यह दांव कामयाब रहा क्योंकि अनुभवी स्पिनर ने जाकेर अली और महमूदुल्लाह को आउट करके इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और टीम को 4 रन से जीत दिलाई।