नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में सभी देश मेडल जीतने की पुरजोर कोशिशों में लगे हुए हैं। पेरिस ओलंपिक में अभी तक सात दिनों का खेल पूरा हो चुका है। इस बार ओलंपिक में जहां एक से बढ़कर एक खेलों में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है तो वहीं इस बार पेरिस ओलंपिक 2024 में कुछ विवाद भी देखने को मिले हैं।
चलिए विवादों की बात न करते हुए बात करते हैं। ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में देखे गए प्यार भरे उन लम्हों की, जिन्हें देखने के बाद हर किसी का मन प्यार से भर आया है। दरअसल, ओलंपिक 2024 को चीन की एक खिलाड़ी ने यादगार बना दिया है। गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ इस खिलाड़ी ने अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी को भी जीत लिया है।
चलिए बताते हैं आखिर ओलंपिक 2024 (Paris Olympic 2024) में इस बार हुआ क्या है। चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी हुआंग या कियोंग ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने के बाद अपनी लाइफ की सबसे बड़ी खुशी को दुनिया के सामने पाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उसे एक्सेप्ट किया।
आपको बता दें, जब मिक्स्ड डबल्स का इवेंट खत्म होने के बाद मेडल सेरेमनी हुई। वहां हुआंग या कियोंग ने अपना गोल्ड मेडल हासिल किया। ओलंपिक में पार्टिसिपेंट करने वाले हर खिलाड़ी के लिए ये वो पल होता है जिससे कुछ दिन तक खिलाड़ी बाहर नहीं निकल पाते हैं। हुआंग या कियोंग भी काफी खुश थीं, तभी वहां आकर उनके ब्वॉयफ्रेंड लियू युचेन ने उन्हें प्रपोज कर दिया, जिसे देखने के बाद हर कोई
ये भी पढ़ें :- वनडे मुकाबलों को टाई कराने में कमाल का रहा है Sri Lanka का रिकॉर्ड, भारत ही नहीं इन टीमों से भी छीनी है जीत
बस देखता रह गया। इसके बाद हुआंग या कियोंग ना नहीं कर पाई। लियू युचेन ने घुटने पर बैठकर प्यार का इजहार किया और हुआंग याकियोंग को रिंग पहनाई। लियू युचेन भी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और चीन के लिए खेलते हैं।