नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं। शुरुआत से ही अमेरिका में हो रहे इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट की पिचों को लेकर आलोचना होती आ रही है। हालांकि आईसीसी ने पिचों को ठीक करने का जिम्मा कई मुकाबलों के बाद लिया। पिचों के बाद अब एक और नया विवाद इस टी20 विश्व कप 2024 से जुड़ गया है।
बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने दक्षिण अफ्रीका (T20 World Cup 2024) के खिलाफ मैच के दौरान अंपायरिंग के स्तर की आलोचना की और उनका मानना है कि उन्हें सोमवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इसकी कीमत चुकानी पड़ी।
17वें ओवर में रन चेज के दौरान ओटनील बार्टमैन की एक गेंद महमुदुल्लाह के पैड से टकराई और फाइन लेग की गेंद बाउंड्री लाइन के पार चली गई। दक्षिण अफ्रीका ने एलबीडब्लू की अपील की और अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी। रिव्यू पर, निर्णय पलट दिया गया लेकिन चूंकि अंपायर ने मैदान पर आउट दे दिया था। इसलिए गेंद को तुरंत डेड मान लिया गया, जिससे बांग्लादेश को चार रन नहीं मिल पाए। अंत में एशियाई टीम उसी अंतर से हार गई।
हृदोय ने मैच के बाद कहा, ईमानदारी से कहूं तो इतने कड़े मुकाबले में यह हमारे लिए अच्छा फैसला नहीं था। मेरे हिसाब से, अंपायर ने इसे आउट दिया, लेकिन यह हमारे लिए काफी कठिन था। उन चार रनों से मैच का रिजल्ट बदल सकता था। कानून मेरे हाथ में नहीं है। उस समय वे चार रन वाकई महत्वपूर्ण थे। अंपायर फैसला ले सकते हैं और वे भी इंसान हैं और गलतियां कर सकते हैं। उन्होंने कुछ मौकों पर वाइड भी नहीं दिए जो वाइड थे। इस तरह के मैदान में जहां कम स्कोर वाले मैच हो रहे हैं, एक या दो रन बहुत बड़ी बात है। मुझे लगता है कि वे चार रन या दो वाइड करीबी फैसले थे। इसमें सुधार की गुंजाइश है।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: Australia ने इंग्लैंड को हराकर बनाया इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर, साथ ही कायम किया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड
बता दें, कि तौहीद हृदोय 34 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हो गए थे। कैगिसो रबाडा की गेंद पर तौहीद को एलबीडब्लू आउट दिया गया, जहां रीप्ले से पता चला कि गेंद लेग स्टंप को छू रही थी।