Ajab Gajab : कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का इलाज काफी कठिन है और साथ में काफी मंहगा इलाज भी है. लेकिन बुंदेलखंड में इस घातक बीमारी का इलाज मात्र चुटकियों में किया जा रहा है. अब इसको अंधविश्वास ( Ajab Gajab ) कहें या मान्यता, लेकिन लोग बड़ी संख्या में यहां अपना इलाज कराने आते हैं. पीछले 12 साल से हर मंगलवार के दिन यह दवा पिलाई जा रही है.
साग के राजवंस नामक गांव में हर मंगलवार को MP से लेकर UP तक दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र हरियाणा, गुजरात और अन्य राज्यों से लोग भारी संख्या में यहां इकट्ठा होते हैं. यहां कैसर के मरीजों को दिन में 3 बार औषधि ( Ajab Gajab ) पिलाई जाती है. उनका दावा है कि इसके सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी ठीक हो जाती है. हालांकि दवा पीने के साथ – साथ उन्हें कई परहेज करने होते हैं, कई चीज़ों के सेवन से बचना होता है. तभी इसका लाभ होता है.
दवा पिलाने का समय –
दावा किया जा रहा है कि शरीर में कहीं भी कैंसर हो, चाहे वह किसी भी स्टेड का कैंसर हो, यह दवा पीने के बाद मरीज का आराम मिलता है. दवा पिलाने का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे और फिर शाम को 5 बजे यह तीनों समय निर्धारित हैं.
माता ने सपने में बताई औषधि –
औषधि ( Ajab Gajab ) पिलाने वाले बाबू पटेल का कहना है कि उन्हें साल 2012 में सोते समय एक सपना दिखाई दिया. जिसमें माता ने उन्हें दर्शन दिए. तब वह जंगल में जाकर उन जड़ी – बूटी को लाते हैं, जिनके बारे में माता ने बताया. यह जड़ी – बूटी नदी किनारे पाई जाती हैं. जिसको वह मंदिर में लाकर रखते हैं. जिसके बाद बीजासेन माता की कृपा से उन्हीं का नाम लेकर वह जड़ी – बूटी मरीजों को घोलकर पीलाते हैं.
यह रखना होगा परहेज
दावा किया है कि आज तक जिस भी मरीज ने दवा ली है उसे आराम मिला है. लेकिन दवा के बाद मरीज को परहेज करना होगा. जिसके लिए उन्हें मांस, शराब का सेवन करना हमेशा के लिए छोड़ना होगा.