अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन के सेट पर Ajay Devgn हुए घायल एक्शन सीन शूट करते समय हुआ हादसा

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn ) इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आज भी उनकी आंखों का जादू उनके करोड़ों फैंस के दिलों पर चलता है।

Ajay Devgn

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn ) इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आज भी उनकी आंखों का जादू उनके करोड़ों फैंस के दिलों पर चलता है। वैसे तो कई फिल्में अजय ने अपने करियर में की है लेकिन सिंघम (Singham) में निभाए गए उनके कॉप के किरदार को आज भी याद किया जाता है।

अब एक बार फिर से दर्शकों को अजय देवगन (Ajay Devgn ) की अपकमिंग सिंघम अगेन का इंतजार है। हाल ही में सिंघम अगेन के कई पोस्टर सामने आए थे, जिसे देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट इस फिल्म के लिए और बढ़ गई थी। अब इस फिल्म के सेट से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। ख़बर है कि फिल्म के एक्शन सीक्वंस की शूटिंग के दौरान अजय देवगन घायल हो गए हैं।

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा एक एक्शन कॉम्बैट सीक्वेंस को फिल्माते समय हुआ। यह भी कहा जा रहा है कि इलाज के लिए कुछ समय की छुट्टी लेने के बाद अजय देवगन ने फिर से शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn ) और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें :- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को लेकर उठी Boycott करने की मांग दयाबेन की वापसी से जुड़ा है मामला

इसके अलावा सिंघम अगेन में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रणवीर सिंह भी नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यशराज स्टूडियो, मुंबई और हैदराबाद में शूटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं बात इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर करें तो, 15 अगस्त 2024 को इसे रिलीज किया जा सकता है।

Exit mobile version