लगातार तीसरी बार Ajit Doval के हाथ NSA की कमान, PK Mishra भी बने रहेंगे प्रधान सचिव

ajit-doval-reappointed-as-national-security-advisor-and-pk-mishra-as-principal-secretary-on-wednesday-june-10

NSA Ajit Doval: नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर अजीत डोभाल (Ajit Doval) पर फिर से अपना भरोसा जताया है। एनडीए सरकार में तीसरी बार अजीत डोभाल NSA की कमान संभालेंगे। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बुधवार 10 जून, 2024 को अजीत डोभाल को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और पीके मिश्रा (PK Mishra) को प्रधान सचिव के रूप में दोबारा नियुक्त किया है। पूर्व आईएएस अधिकारी अमित खरे और तरूण कपूर भी अगले आदेश तक पीएम मोदी के सलाहकार के रूप में बने रहेंगे।

PM मोदी के 2 कार्यकाल से दोनों हैं साथ

बता दें कि डोभाल प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद मई 2014 में पहली बार एनएसए बने थे। पिछली भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार में भी वह इसी पद पर बने रहे थे। डॉ. पीके मिश्रा 1972 बैच के रिटायर्ड अधिकारी हैं, जो जो भारत सरकार के कृषि सचिव के पद से रिटायर होने के बाद पिछले दो कार्यकाल से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ हैं। ये दोनों प्रधानमंत्री के सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधान सलाहकार बन गए हैं।

इन मुद्दों के विशेषज्ञ हैं डोभाल

1968 बैच के आईपीएस अधिकारी अजीत डोभाल एक प्रसिद्ध आतंकवाद निरोधक विशेषज्ञ और परमाणु मुद्दों के विशेषज्ञ हैं। डोभाल पंजाब में आईबी के ऑपरेशनल चीफ के तौर पर भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा डोभाल को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और मध्य पूर्व की स्थिति और वहां के देशों के साथ संबंधों को लेकर अच्छा खासा अनुभव है।

कैबिनेट ने प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार के रूप में सेवानिवृत्त आईएएस अमित खरे और सेवानिवृत्त आईएएस तरुण कपूर की नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अजीत डोभाल अपने पहले प्रमुख कार्यभार के रूप में गुरुवार 13 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें : मोदी राज में ‘पैसे दो-पेपर लो’ का हो रहा खेल, Mallikarjun Kharge ने पीएम पर किया हमला

Exit mobile version