Arvind Kejriwal की जमानत पर Akhilesh Yadav का रिएक्शन, कहा- सत्य की एक और जीत…

akhilesh-yadav-reaction-on-arvind-kejriwals-interim-bail-said-another-victory-of-truth

Akhilesh Yadav Congratulates Arvind Kejriwal: आबकारी नीति घोटाले के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को एक जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। बेल मिलने के बाद केजरीवाल लोकसभा चुनाव (AAP Lok Sabha Election Campaign) के लिए पार्टी का प्रचार कर सकेंगे। केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद इंडिया गठबंधन (INDI Alliance) में खुशी की लहर है।

केजरीवाल की जमानत के बाद यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav on Arvind Kejriwal) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक्स पर राहुल गांधी के साथ फोटो शेयर कर लिखा कि “दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है। ‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देने वाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है। एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें!”

बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा कि कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को दो जून को सरेंडर कर वापस जेल जाना होगा। सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि केजरीवाल को 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत देने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

बता दें कि केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी ने पीठ से चार जून को होने वाली मतगणना के एक दिन बाद पांच जून तक अंतरिम जमानत देने का अनुरोध किया था। हालांकि कोर्ट ने इसे स्वीकार नहीं किया।

यह भी पढ़ें : बेल के बाद Arvind Kejriwal पर बधाइयों की बौछार, AAP कार्यालय में नेताओं का तांता…

Exit mobile version