नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्मों में काम करने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी देने के लिए भी जाने जाते हैं। कई बार अक्षय कुमार को देश के लिए मर मिटने वाले सोलजर्स के लिए काफी कुछ करते हुए देखा गया है। इतना ही नहीं अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर में भी इस अभिनेता ने दान के रूप में करोड़ों का चंदा दिया था। एक बार फिर से अक्की ख़बरों में आ गए हैं।
इन दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) टाइगर श्रॉफ के साथ आने वाली उनकी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर चर्चा में चल रहे हैं लेकिन इसके अलावा अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर अबू धाबी में स्पॉट होने के चलते भी चर्चा में बने हुए हैं।
आपको बता दें, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सरस्वती पूजा के दिन अबू धाबी पहुंचकर बीएपीएस संस्था के बने पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और दर्शन किए। इस समारोह में अक्षय कुमार सफेद और गोल्ड कलर का कुर्ता पहने नज़र आए।
अबू धाबी में बना यह मंदिर प्राचीन वास्तुकला पद्धतियों का उपयोग करके बनाया गया है। इस मंदिर को बीएपीएस हिंदू मंदिर कहा जाता है। मंदिर में तापमान मापने और भूकंपीय गतिविधि की निगरानी के लिए तीन सौ से अधिक उच्च तकनीक वाले सेंसर लगाए गए हैं। मंदिर के निर्माण में किसी भी धातु का उपयोग नहीं किया गया है।
बीएपीएस स्वामीनारायण संस्थान ने दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल रहबा के पास अबू मुरेखा में 27 एकड़ की जगह पर लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से इस भव्य मंदिर का निर्माण किया है।
ये भी पढ़ें :- महाभारत में श्रीकृष्ण का किरदार निभाने वाले Nitish Bharadwaj को पत्नी ने किया परेशान, तो पहुंचे पुलिस स्टेशन
मंगलवार को UAE के साथ कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करने और अहलान मोदी भव्य कार्यक्रम में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार शाम को अबूधाबी में सबसे बड़े हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था।