Akshay Kumar हुए कोरोना पॉजिटिव, अनंत अंबानी की शादी में नहीं हो पाएंगे शामिल!

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है। आज यानी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा रिलीज हुई है।

नई दिल्ली: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है। आज यानी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा रिलीज हुई है। एक तरफ जहां अक्की की इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमा हॉल में लोग जा रहे हैं, तो वहीं इस फिल्म का एक्टर घर में सबसे अलग रह रहा है।

बता दें, कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कोरोना19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इस कारण अक्षय आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी शरीक नहीं पाएंगे। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार पिछले दो दिन से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे, वह अपनी फिल्म सरफिरा का प्रमोशन करने में लगे हुए थे।

बिगड़ी तबीयत के बाद जब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने टेस्ट कराया तो वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस टेस्ट की पुष्टि के बाद अक्षय कुमार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह डॉक्टर्स की बताई गई सभी बातों का ध्यान रख रहे हैं और सावधानी बरत रहे हैं। इस ख़बर के आने के बाद उनके सभी फैंस घबराए हुए हैं।

ये भी पढ़ें :- राखी सावंत और मल्लिका शेरावत से हुई Tripti Dimri की तुलना, इंटीमेट सीन्स देखकर नेटिजन्स हुए आग बबूला

आपको बता दें, हाल ही में हिना खान के स्टेज-3 का ब्रेस्ट कैंसर होने की ख़बर सामने आई थी। इस बात को खुद हिना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने सभी फैंस और करीबियों के साथ शेयर किया था। इस ख़बर के आने के बाद अब अक्षय कुमार के पॉजिटिव पाए जाने पर फैंस थोड़े चिंतित नज़र आए हैं।

Exit mobile version