नई दिल्ली: साल 2024 की शुरूआत कई बड़े बजट की फिल्मों के साथ हुई। इस साल के बीते इन पांच महीनों में कई बड़े बजट की फिल्मों को सुपरहिट होते तो कई को फ्लॉप होते हुए भी देखा गया। इन्हीं फिल्मों में से एक रही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ की बड़े बजट की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां। अप्रैल में रिलीज हुई बड़े मियां छोटे मियां कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
दर्शकों को इस फिल्म का कई दिनों से इंतजार था, लेकिन रिलीज के कुछ दिनों बाद ही फिल्म का बुरा हाल होते हुए देखा गया। बड़े मियां छोटे मियां सिनेमाघरों में फ्लॉप रही। बड़े बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम कलेक्शन किया। बड़े मियां छोटे मियां को अजय देवगन फिल्म मैदान से कड़ी चुनौती थी, लेकिन जितनी कामयाबी अजय की मैदान को मिली उतनी अक्षय (Akshay Kumar) की इस फिल्म को नहीं मिल पाई।
अब बड़े मियां छोटे मियां को लेकर एक और ख़बर सामने आई है। बड़े पर्दे पर फ्लॉप होने के बाद अब ओटीटी पर बड़े मियां छोटे मियां को रिलीज किया जा रहा है। बड़े मियां छोटे मियां का प्रीमियर 6 जून को नेटफ्लिक्स पर होगा। ऐसे में दर्शकों को घर बैठे फिल्म बड़े मियां छोटे मियां देखने का मौका मिलेगा। बता दें, कि बड़े मियां छोटे मियां इसी साल ईद के मौके पर 11 अप्रैल को रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें :- Munawar Faruqui के दूसरे निकाह की तस्वीर आई सामने, दस साल की बेटी की मां से रचाया है दूसरा ब्याह
ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करते हुए इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन अच्छी शुरूआत मिलने के बाद फिर इस फिल्म का कलेक्शन डाउन होता चला गया था, जिसके चलते ये फिल्म सिर्फ 68 करोड़ ही कमा पाई थी। अब देखना ये होगा बड़ी स्क्रीन पर निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद ओटीटी पर फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।