रूस के राष्ट्रपति व्लादिर पुतिन के बड़े आलोचक एवं विपक्षी पार्टी के नेता एलेक्सी नवलनी की मौत

रूस के विपक्षी नेता की मौत

नई दिल्ली। रूस के विपक्षी पार्टी के नेता एलेक्सी नवलनी की जेल में मौत हो गई है. ये दावा रूस की TASS न्यूज एजेंसी ने किया है. नवलनी को रूस की सबसे कुख्यात जेल पोलर वुल्फ में कैद किया गया था. उनकी मौत रूस में 15 से 17 मार्च को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक महीने पहले हुई है. नवलनी को 2021 में 19 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा है कि राष्ट्रपति पुतिन को विपक्षी नेता के मौत की जानकारी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के प्रगति मैदान में लेखक संजीव कुमार त्यागी द्वारा रचित खण्डकाव्य ‘अष्ट बलिदानी’ का हुआ लोकार्पण

आर्कटिक सर्कल के जेल में थे बंद

बता दें कि पोलर वुल्फ जेल में नवलनी की कैद करने का खुलासा दो महीने पहले दिसंबर में हुआ था. इससे पहले वह दो सप्ताह तक लापता थे. आर्कटिक सर्कल के जिस जेल में उन्हें रखा गया था, वहां तापमान -28 डिग्री तक गिर सकता है. उनके वकील ने कहा था कि उन्हें चुनाव से दूर रखने के लिए आर्कटिक जेल भेजा गया था. रूसी जेल अधिकारियों ने बताया कि एलेक्सी नवलनी शुक्रवार को आर्कटिक सर्कल स्थित जेल में बेहोश हो गए. वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और शाम को टहलने के बाद उन्होंने अच्छा महसूस नहीं होने की शिकायत भी की थी और इसके बाद वो बेहोश हो गए थे.

सोशल मीडिया पर थे एक्टिव

गौरतलब है कि जेल में रहने के बावजूद नवलनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे. उन्होंने इसका इस्तेमाल अपने वकीलों और दुनिया को संदेश देने के लिए किया था. अपने आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में नवलनी ने अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं भी दी थी. उन्होंने लिखा, “हम बर्फीले तूफानों और हजारों किलोमीटर की दूरी से अलग हो सकते हैं. फिर भी मुझे लगता है कि आप हर पल मेरे साथ हैं. आपके लिए मेरा प्यार और मजबूत होता जा रहा है.”

Exit mobile version