टाइम मैग्जीन के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल हुआ Alia Bhatt का नाम

साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को इंडस्ट्री में आए 12 साल हो गए हैं।

Alia Bhatt

नई दिल्ली: साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को इंडस्ट्री में आए 12 साल हो गए हैं। अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर आज आलिया भट्ट ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बॉलीवुड में आलिया की गिनती अब टॉप एक्ट्रेस में होती है। अपने शानदार अभिनय के लिए आलिया कई अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।

करियर की शुरुआत में एक्टिंग को लेकर ट्रोल होने वाली आलिया (Alia Bhatt) अब अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। आलिया के सिर पर एक और ताज सज गया है। हर साल की तरह इस साल भी टाइम मैग्जीन ने अपनी 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट जारी की है, जिसमें आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है।

ये भी पढ़ें :- Salman Khan के घर पर हुए गोलीकांड में एक और शख्स की गिरफ्तारी

इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है। इस लिस्ट में आलिया भट्ट समेत दुनियाभर के लोगों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में स्लमडॉग मिलियनेयर फेम देव पटेल को भी शामिल किया गया है। देव पटेल एक भारतीय ब्रिटिश अभिनेता हैं। इसके अलावा पहलवान साक्षी मलिक को भी शामिल किया गया है। आलिया ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, #TIME100 का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। आपके दयालु शब्दों के लिए सबसे प्यारे #TomHarper को धन्यवाद।

 

Exit mobile version