वाराणसी। बीएचयू के आईआईटी छात्रा से दरिंदगी करने वाले सभी तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो आरोपियों की प्रोफाइल मजबूत होने की वजह से पुलिस पर कड़ाई करने से बच रही थी. गिरफ्तारी हुए तीनों आरोपियों की पहचान कुणाल पांडेय, बृज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर, अभिषेक चौहान उर्फ आनंद और सक्षम पटेल के रूप में हुई है. आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर पिछले कई दिनों बीएचयू परिसर में धरना प्रदर्शन चल रहा था.
ये भी पढ़ें :- Bigg Boss 17 से बाहर हुई खानजादी बजर टास्क के चलते छोड़ना पड़ा शो
तीनों आरोपियों में दो बीजेपी के आईटी सेल से हैं जुड़े
बता दें कि आईआईटी छात्रा से गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपी में एक बीजेपी से जुड़ा हुआ है. दरअसल आरोपी आईटी विभाग का महानगर संयोजक बताया जा रहा है. वहीं दूसरा सक्षम पटेल बीजेपी महानगर आईटी संयोजक है. कुछ दिनों से पहले बीएचयू परिसर में आईआईटी छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था. इसके बाद हजारों की संख्या में छात्र विरोध प्रदर्शन में जुट गए थे. पीड़िता ने दर्ज अपने बयान में बताया कि आरोपियों ने गन प्वॉइंट पर उनके कपड़े उतरवाए और गैंगरेप करने की कोशिश की.
1 नवंबर के रात पीड़िता के साथ हुई थी ये शर्मनाक हरकत
1 नवंबर की रात आईआईटी बीएचयू की छात्रा के गैंगरेप करने की कोशिश की गई थी. दरअसल मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन बदमाश लड़की को कोने में ले गए. इसके पीड़िता के कपड़े उतारकर उसका वीडियो बनाए. दर्ज बयान में बदमाशों ने लगभग 15 मिनट तक लड़की को बंधक बनाकर रखा था. वे उस लड़की का मोबाइल नंबर लेकर भाग गए. इस पूरे मामले को लेकर बीएचयू परिसर में खूब हंगामा देखने को मिला था. अब जाकर सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ चुके हैं.
यह भी देखें- Rahul Gandhi News : #Mimicry पर फंस गई #Rahul की जान | 5000 गांवों में Congress Ban