प्रोफेसर (professor) का विवादित बयान
राम चंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा हंस चुगेगा दाना कौआ मोती खाएगा इन पंक्तियों को सुन कर ऐसा लगता हैं कि यह यूंही नहीं लिखी गयी होगी क्योकिं कलयुग को तो ऐसा युग कहा जाता हैं जहां सब कुछ संभव हैं और ठीक इस पंक्तियों की तरह होती चीजे अब खुद ही देख लिजिए कलयुग के गुरु आज खुद भगवान को जेल भेजने की बात कर रहे हैं अब भला ऐसा ज्ञान वो ऐसे थोड़ी दे रहे हैं कलयुग है सब जायज हैं दरअसल बीते दिन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में के असिस्टेंट प्रोफेसर (professor)डॉ. विक्रम ने विवादित टिप्पणी की है. प्रोफेसर (professor) ने एक पोस्ट में लिखा, ‘यदि आज प्रभु श्री राम होते तो मैं ऋषि शम्भुक का वध करने के लिए उनको आईपीसी की धारा-302 के तहत जेल भेजता. और अगर आज कृष्ण होते तो महिलाओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस के लिए उनको भी जेल में भेजता?’
भगवान राम और कृष्ण को भेजते यह जेल
सोशल मीडिया पर इस तरह का पोस्ट लिख जैसे ही प्रोफेसर (professor) ने विवादित पोस्ट किया उसके बाद से मानो लगातार हर कोई इस मुद्दे पर आक्रोश जता रहा है साथ ही सवाल कर रहा है कि आखिर हर बार हिंदू की आस्थाओ को ठेस क्यों पहुंचाया जाता हैं इतना ही नहीं बजरंग दल संयोजक शुभम कुशवाहा ने उनके खिलाफ मामला भई दर्ज कराया. पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. विक्रम ने हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करके हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने पुलिस से प्रोफेसर (professor) को अरेस्ट करने और विश्वविद्यालय प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की. लेकिन जबसे प्रोफेसर साहब की पोस्ट वायरल हुई तब से लगातार हर कोई इस बाद की निंदा कर रहा हैं और प्रोफेसर (professor) की इस टिप्पणी पर सवाल कर रहा हैं
यह भी पढ़े -सोशल मीडिया पर गलत उम्र बताने पर Malaika Arora हुई ट्रोल
वायरल बयान के बाद जनता हुई आक्रोशित
मगर इन सब के बीच सोचने की बात यह कि आखिर लगातार इस तरह के विवादित पोस्ट कर लोग खुद को फेम बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं या फिर यह मानसिकता रखते हैं क्योकिं आज भारत में हर किसी को अपनी बात कहने की आजादी हैं मगर इसका मतलब यह तो नहीं न कि हर बार हर किसी भी धर्म के खिलाफ कोई विवादित बात कहे और उनकी आस्था को ठेस पहुंचाए जानकारी मिलने पर पता चलता हैं कि प्रोफेसर (professor)ने यह पहली मरतबा इस तरह का विवादित पोस्ट नहीं किया पहले भी प्रोफेसर(professor) साहब इस तरह की बाते करते आए हैं जिसको लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों में काफी आक्रोश था. प्रोफेसर (professor)के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन भी किया था.