कोई कन्फ्यूजन में न रहे… केजरीवाल के बयान पर Amit Shah का पलटवार तो नड्डा ने भी लिया आड़े हाथ

amit-shah-retaliated-on-kejriwals-statement-and-nadda-also-took-a-dig-at-him

Amit Shah on Arvind Kejriwal: तेलंगाना में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Telangana Rally) ने एक रैली को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस की और तेलंगाना में 10 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया। साथ ही अरविंद केजरीवाल के पीएम मोदी (Arvind Kejriwal on PM Modi) को लेकर दिए गए बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यह टर्म पूरा करेंगे और देश का नेतृत्व करते रहेंगे। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भी केजरीवाल और INDI गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग चुनाव में विफलता के अहसास से बौखला गए हैं।

‘मोदी जी ही करते रहेंगे देश का नेतृत्व’- शाह

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल की टिप्पणी पर अमित शाह (Amit Shah Press Conference) ने कहा कि ‘मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे INDI अलायंस को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। यह भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं नहीं लिखा है। मोदी जी ही यह टर्म पूरा करेंगे और मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे। इसमें बीजेपी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है।’

जेपी नड्डा ने भी किया पलटवार

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी शनिवार को एक्स पर पलटवार करते हुए लिखा कि ‘केजरीवाल और पूरा INDI गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास कर बौखला गये हैं। देश को भटकाना और भ्रमित करना ही इनका उद्देश्य है। पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ़ मोदी जी को जनता का प्रचंड आशीर्वाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी के सामने न तो इनके पास कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है। अब मोदी जी के उम्र का बहाना लेकर रास्ता ढूँढ रहे हैं।’

उन्होंने आगे लिखा कि ‘भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं भी उम्र को लेकर ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। जनता जानती है मोदी जी का कण-कण और क्षण-क्षण भारत माता की सेवा के लिए समर्पित है। मोदी जी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना साकार हो रही है और अपने अगले 5वर्षों के कार्यकाल में मोदी जी देश को नये शिखर पर ले जाएंगे।’

नड्डा ने आगे लिखा कि विपक्ष खुश न हों, कोई मुग़ालता ना पाले। मोदी जी हमारे नेता है और आगे भी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे। INDI गठबंधन और बेल पर जेल से बाहर आया नेता भी जानता है कि “आएगा तो मोदी ही, रहेगा तो मोदी है, भारत को मज़बूत बनायेगा तो मोदी ही।”

अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?

बता दें कि बेल मिलने के बाद शनिवार को केजरीवाल ने AAP कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। 2014 में मोदीजी ने रूल बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा। सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि ‘अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। मै बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन हैं। अगर इनकी सरकार बनी तो पहले अगले दो महीने में ये योगी जी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदी जी के सबसे खास अमित शाह जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।’ केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Road Show: मैं कृपा से आपके बीच हूँ, कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी” और क्या बोले केजरीवाल

Exit mobile version