Kerala Gold Smuggling: केरल के कन्नूर एयरपोर्ट (Kannur Airport) पर गोल्ड स्मगलिंग (Gold Smuggling) का एक बड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक एयर होस्टेस को सोना तस्करी (Air Hostess Gold Smuggling Case) के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एयर होस्टेस के पास से करीब एक किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। दरअसल, आरोपित एयर होस्टेस ने मस्कट से कन्नूर तक ये सारा सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाई थी।
डीआरआई कोचीन की खुफिया जानकारी के आधार पर एयर होस्टेस को पकड़ा गया है। आरोपित एयर होस्टेस का नाम सुरभि खातून है, जो कोलकाता की रहने वाली हैं। वह मस्कट (Muscat, Oman) से कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी फ्लाइट में क्रू मेंबर थीं।
बता दें कि यह पहली बार है, जब भारत में किसी क्रू मेंबर को तस्करी करने के आरोप में पकड़ा गया है। जानकारी के मुताबिक, डीआरआई कन्नूर की टीम ने एयर होस्टेस (Kannur Airport) को गिरफ्तार किया और उसकी व्यक्तिगत तलाशी ली। इसी दौरान उसके मलाशय से 960 ग्राम तस्करी किया गया सोना बरामद हुआ।
पूछताछ और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर 14 दिनों के लिए कन्नूर की महिला जेल में भेज दिया गया है। अब तक मिले सबूतों से पता चलता है कि वह पहले भी कई बार सोने की तस्करी कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक तस्करी गिरोह में केरल के लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
शशि थरूर का पीए भी सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार
आपको बता दें कि इससे एक दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के असिस्टेंट शिव कुमार समेत 2 लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से करीब आधा किलो सोना बरामद हुआ था, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए थी।
यह भी पढ़ें : Andhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस बिजली के पोल से टकराई, 20 घायल