नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) के 17वे सीजन में बारिश एक बार फिर से विलेन बनकर सामने आई। 16 मई यानी बीते बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला होना था, लेकिन तेज बारिश के लगातार होने के चलते ये मुकाबला बिना टॉस किए ही रद्द हो गया।
इस मुकाबले के रद्द हो जाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर (IPL) लीग 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। मैच रद्द होने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद के 15 अंक हो गए और अभी 19 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ उनका एक मैच बाकी है। SRH के क्वालीफाई होने से दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से अब बाहर हो गई है। इसके साथ ही चौथे और अंतिम स्थान के लिए लड़ाई अब आरसीबी और सीएसके के बीच है।
ये भी पढ़ें :- क्रिकेटर Yuzvendra Chahal की पत्नी झलक दिखला जा के बाद अब बिग बॉस ओटीटी-3 में आ सकती हैं नज़र!
भले ही बारिश के कारण हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई हो, लेकिन टॉप-2 में जगह बनाने की टीम की उम्मीदों को झटका लगा है। हैदराबाद की टीम अभी भी टॉप-2 की रैंक को हासिल कर सकती है। यह तभी होगा, जब हैदराबाद की टीम पंजाब किंग्स को हराकर आगे बढ़ेगी। इसी के साथ ये भी उम्मीद करनी होगी की राजस्थान रॉयल्स, जिसके पास 16 प्वाइंट्स हैं। टेबल-टॉपर्स कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच हार जाए।