नई दिल्ली: 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में जो विवाद हुआ उसे लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। इस नए अपडेट के मुताबिक, संजू सैमसन (Sanju Samson) को मैदान पर अंपायरों से बहस करना भारी पड़ गया है। इस विवाद के बाद बोर्ड ऑफ कंट्रोल इन इंडिया यानी BCCI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फैसला सुनाया है। राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से मिली 20 रनों की हार के बाद एक बड़े जुर्माने का भी सामना करना पड़ा है।
दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट वाले नियम का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। इसी के चलते उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आखिर ये जुर्माना गलत आउट देने पर क्यों लगाया गया है। इस बात की जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन इसी बीच इस फाइन को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि मैदान पर अंपायरों के आउट देने वाले फैसले के बाद वापस लौटकर उनके साथ की गई बहस के कारण हो सकता है।
इस फाइन के बाद आईपीएल ने अपने बयान में कहा है, संजू सैमसन ने आईपीएल कोड ऑफ नियम 2.8 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है। अब ये भी जान लीजिए की आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट 2.8 का नियम आखिर होता क्या है? आईपीएल के इस नियम के मुताबिक, अंपायर के फैसले पर निराशा जताना। खेल को शुरू करने या विकेट छोड़कर जानें में देरी। टीवी अंपायर के रेफरल का अनुरोध करना और बहस करना या अंपायर से उसके फैसले को लेकर लंबी चर्चा करना इस नियम के उल्लंघन के अंदर आता है। इससे पहले जयपुर में बीती 10 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल के मैच में राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन (Sanju Samson) पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
ये भी पढ़ें :- क्या अंपायर का गलत डिसीजन बना राजस्थान रॉयल्स की हार की बड़ी वजह, Sanju Samson को आउट देने पर उठे सवाल!
वहीं दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान के बीच हुए उस मुकाबले को लेकर बात करें तो, संजू सैमसन ने 46 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते 86 रनों की शानदार पारी खेली। ये खिलाड़ी जब मैदान पर खेल रहा था, उस वक्त 222 रनों का लक्ष्य ज्यादा नहीं लग रहा था, लेकिन संजू सैमसन के आउट होने के बाद राजस्थान की टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं टिक सका और दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले को 20 रनों से जीतकर अपने नाम किया। संजू सैमसन को गलत आउट देने पर मैदान में काफी चर्चा होते हुए देखा गया था।