Fatehpur: आशीष हत्याकांड में परिजनों को धमकाने वाले थाना प्रभारी का ऑडियो वायरल

फतेहपुर न्यूज

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर एक घर के एकलौते लड़के की हत्या मामले में थाना प्रभारी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में वो मृतक के परिजन को धमकाते हुए सुना जा रहा है.

ये भी पढ़ें ;   टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे भारत को दो दिग्गज विराट और रोहित! जानिए उनके इंटरनेशनल रिकॉर्ड

सोशल मीडिया पर धमकी भरा ऑडियो वायरल

बता दें कि फतेहपुर में घर के इकलौते चिराग की हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंक दिया गया. पकड़े जाने के बाद हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बांदा के मर्का स्थित यमुना नदी किनारे झाड़ियों से युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. जिसके बाद थाना प्रभारी ललौली ने परिजनों को जमकर धमकाया. अब सोशल मीडिया पर उनके धमकी का ऑडियो वायरल हो रहा है.

28 दिसंबर की रात अचानक गायब हुआ युवक

ललौली थाना क्षेत्र के उरौली गांव निवासी राजेंद्र साहू दूध का व्यापार करते हैं. इनका इकलौता बेटा आशीष 28 दिसंबर की रात घर से अचानक गायब हो गया. जिसकी रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही पुलिस मृतक आशीष की तलाश में जुटी हुई थी. हत्या के आरोपी बाप बेटों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 28 दिसंबर की रात आशीष को अपनी बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसी के चलते उसने अपने पिता के साथ गुस्से में आकर आशीष की गला दबाकर हत्या कर दी थी.

आरोपी के निशानदेही पर शव की तलाश

गौरतलब है कि इसके बाद देर रात अपने पिता की मदद से आरोपी ने आशीष के शव को कार में रख कर बांदा जिले के मर्का स्थित यमुना नदी में फेंक दिया था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस यमुना नदी में शव की तलाश करने में जुट गई. घटना स्थल पर पहुंची ललौली थाना पुलिस ने मछुआरों के साथ स्टीमर से यमुना में शव की तलाश शुरू की. इस दौरान बांदा जिले के मार्क बॉर्डर स्थित यमुना नदी किनारे झड़ियों में फंसा आशीष का शव मिला.

यह भी देखें- Ayodhya LIVE: PM करेंगे अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन | Narendra Modi | Ram Mandir

Exit mobile version