नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम इंडिया को गेंदबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बना लिए हैं. टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन हरजास सिंह के बल्ले से 55 रन निकले.
राज लिंबानी ने चटकाई सबसे ज्यादा विकेट
बता दें कि टीम इंडिया की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाजी राज लिंबानी ने की. इन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट नमन तिवारी ने 2 कंगारूओं को आउट किया. सौम्य कुमार पांडेय और मुशीर खान को भी एक-एक सफलता मिली.
वर्ल्ड कप हार का बदला लेने का मौका
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के पास भारत के सीनियर प्लेयर की हार का बदला लेने का अच्छा मौका है. दरअसल रोहित शर्मा की कप्तानी भारतीय टीम को 2023 वनडे वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अंडर-19 खिलाड़ियों को सीनियर प्लेयर्स की हार का बदला लेने का अच्छा मौका होगा.