नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में टीम भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. पहले बैटिंग करते हुए कंगारू टीम ने भारत के सामने 3 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिश शतक जड़ा.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत के पक्ष में गिरा टॉस का सिक्का, कप्तान सूर्यकुमार ने किया गेंदबाजी का फैसला
स्मिथ के अर्धशतक के बाद इंग्लिश की सेंचुरी
बता दे कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी पारी की शुरुआत स्टीव स्मिथ और मैट शॉर्ट ने की. स्मिथ ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं शॉर्ट 13 रन बनाकर सस्ते में चलते बने. इसके बाद तीसरे नंबर पर जोश इंग्लिश का तूफाने देखने को मिला. इन्होंने मात्र 50 गेंदों पर 110 रनों की तूफानी पारी खेली. इनके पारी में 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. इन्होंने 220 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया. अब भारत को जीत के लिए 208 रनों की जरूरत है. भारत के लिए सबसे किफायती गेंदबाजी मुकेश कुमार ने की, जिन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में मात्र 29 रन दिए.
वर्ल्ड कप का हिसाब चुकता करेगा भारत
भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया बनी. वहीं उपविजेता टीम भारत रहा. टीम इंडिया ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया. भारत ने अपने लीग मैच के सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करके सेमीफाइनल मैच में भी जीत दर्ज की. हालांकि इसके बाद सबसे बड़े मुकाबले वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई. हालांकि यहां पर भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से बड़े हार का सामना करना पड़ा है.
टी-20 सीरीज के लिए भारत का टीम स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार.