नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया (David Warner) का इस टूर्नामेंट से सफर अब खत्म हो चुका है। बीते मंगलवार यानी 25 जून की सुबह को अफ़ग़ानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर टी20 विश्व कप 2024 में अपने सफर को अभी जारी रखा है। खराब रन रेट के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा।
जहां एक और इस टीम के बाहर होने से ऑस्ट्रेलियाई फैन निराश हैं, तो वहीं एक और थोड़ा निराश कर देने वाली ख़बर सामने आई है। 15 सालों तक ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलकर कई मैच जिताने और रिकॉर्ड बनाने वाले स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) अब मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे।
अपने करियर की इस पारी पर अब डेविड वॉर्नर (David Warner) ने विराम लगा लिया है। वॉर्नर पहले ही इस बात का संकेत दे चुके थे, कि ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 उनके करियर का लास्ट बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है। भारत के खिलाफ अपना अंतिम मुकाबला खेलने के बाद डेविड वॉर्नर ने संन्यास लेने की अनाउंसमेंट की।
ये भी पढ़ें :- T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ Rohit Sharma ने लगा डाली रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने
अपने अंतिम मुकाबले में वॉर्नर ने टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए 6 गेंदों पर 6 रन बनाए। इस टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी के लिए दुख की बात ये रही कि वे इस टू20 विश्व कप 2024 में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आपको बता दें, 37 साल के डेविड वॉर्नर का करियर शानदार रहा है। इस खिलाड़ी ने 112 टेस्ट मुकाबलों में 8786 रन बनाए हैं, जिनमें 26 शतक और 37 अर्धशतक रहे हैं। वहीं वनडे मुकाबलों में 161 मैच खेलते हुए वॉर्नर ने 6932 रन बनाए हैं। इनमें 22 शतक और 33 अर्धशतक रहे हैं। बात अगर टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों को लेकर करें तो, 110 टी20 मुकाबलों में डेविड वॉर्नर ने 3277 रन बनाए हैं, जिनमें 1 शतक और 28 अर्धशतक रहे हैं।