Ayodhya: आज रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को पूरा हुआ एक महीना, 62 लाख लोगों ने किए दर्शन, करोड़ो का मिला दान

donations worth crores in Ayodhya

Ayodhya : राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक महीना हो गया है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे विधि-विधान के साथ अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के भव्य प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए थे. श्याम रंग की शिला से तैयार रामलला की एक झलक पाने के लिए अब भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. रामलला हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं नए मील के पत्थर स्थापित कर रहे हैं.

देश-विदेश से आ रहे हैं श्रद्धालु

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश-विदेश से श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए आ रहे हैं. एक माह की अवधि में 62 लाख लोग राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए आ चुके हैं. इसके अतिरिक्त भक्तों ने रामलला को 50 करोड़ रुपये का दान दिया है. ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता के मुताबिक गर्भगृह के सामने दर्शन पथ के पास चार बड़ी दान पेटियां स्थापित की गई हैं जहां श्रद्धालुओं द्वारा दान किया जा रहा हैं.

यह भी पढ़े: Indore: इंस्टाग्राम पर एक लड़के से हुआ प्यार, उसके लिए चेंज कराया जेंडर, फिर मिला धोखा

कम्प्यूटरीकृत तरीकों से हो रहा दान

इसके अलावा 10 कम्प्यूटरीकृत काउंटरों पर भी लोग दान कर रहे हैं. इन दान काउंटरों पर मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी नियुक्त होते हैं जो शाम को काउंटर बंद होने के बाद दान राशि इकट्ठा करके ट्रस्ट कार्यालय में जमा करते हैं. 14 कर्मचारियों की टीम चारों दान पेटियों में आए दान की गिनती कर रही है जिसमें 11 बैंक कर्मचारी और तीन मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी शामिल हैं.

यह भी पढ़े: Lok Sabha 2024: चुनाव से पहले स्मृति ईरानी ने अपने अमेठी स्थित नए आवास में किया गृहप्रवेश

 प्रकाश गुप्ता ने कहा-

प्रकाश गुप्ता ने कहा कि दान राशि एकत्र करने से लेकर गिनती तक हर चीज पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाती है. मंदिर के उद्घाटन के एक महीने बाद भी भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. मंदिर प्रशासन के नए शेड्यूल के मुताबिक रामलला की मूर्ति की शृंगार आरती सुबह 4:30 बजे शुरू होगी. सुबह की प्रार्थना सुबह 6:30 बजे होगी. इसके बाद सुबह 7 बजे से मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाता है.

Exit mobile version