Basant Panchmi 2024 : बसंत पंचमी पर अपने बच्चों से कराएं ये उपाय, पढ़ाई में लगने लगेगा मन

Basant Panchmi 2024

Basant Panchmi 2024

Basant Panchmi 2024 : आज यानी 14 फरवरी, 2024 को हर कोई वेलैंटाइन डे मना रहा है, वहीं हिंदू धर्म में लोग आज बंसत पंचमी का पर्व मना रहे हैं. हर घर हर स्कूल में आज ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाएगी. यह दिन छात्रों के लिए बेहद ही खास होता है, ऐसे में अगर बसंती पंचमी (Basant Panchmi ) पर आप इन कुछ उपायो को कर लें, तो इससे मां सरस्वती बेहद ही प्रसन्न होती हैं. जिनके बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं.

मां सरस्वती की करें पूजा

आज के दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती (Basant Panchmi ) की पूजा अपने बच्चों से कराएं. इसके लिए सबसे पहले मां सरस्वती को पीले फल, पीले फूल और केसर के पीले चावल बच्चे के हाथों से अर्पित कराएं.

ज्ञान की देवी होंगी प्रसन्न

इस उपाय को करने के बाद मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं, और बच्चों को आशीर्वाज प्रदान करती हैं. जिससे बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है.

सफेद चंदन करें अर्पित

बसंत पंचमी (Basant Panchmi ) के दिन अपने बच्चों के हाथों से सफेद चंदन मां लक्ष्मी को अर्पित कराएं. इस दौरान ”ओम् ऐं सरस्वत्यै ऐं नम: ” का मंत्र का 108 बार जाप भी कराएं.

लाभ –

इस उपाय को करने से बच्चों को शिक्षा में सफलता हांसिल होती है. जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता वह इस उपाय को जरूर करें.

इन चीज़ों का करें दान –

इस शुभ दिन पर अपने बच्चे से जरूरतमंदों को किताबें और पेन दान कराएं, ऐसी करने से ज्ञान की देवी मां सरस्वती प्रसन्न होती हैं.

ज्ञान की देवी की फोटो को रखें टेबल पर

अगर आपके बच्चे का पढ़ाई में बिलकुल भी मन नहीं लगता है, तो उनकी पढ़ाई के टेबल पर मां सरस्वती की एक तस्वीर रखें. इससे उन्हें पढ़ाई में दिलचस्पी होने लगेगी.

ये भी पढ़ें: Basant Panchami Wish 2024 : इस बसंत पंचमी अपने परिजनों को दें इन खास संदेशों से बधाई, मां सरस्वती होंगी खुश

Exit mobile version